---विज्ञापन---

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, लगा मिला ताला, परिवार के साथ पहले ही भाग निकली

Indore News: दिल के अरमान आंसुओ में बह गए। ये गीत अपने जमाने का चर्चित गीत रहा, लेकिन यह गीत एक बार फिर चर्चाओं में है क्योंकि इस गीत की यह लाइन इंदौर के बेटमा से बारात लेकर आये एक दूल्हे पर चरितार्थ हो रही है। दरअसल, दूल्हा जब दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 23, 2023 17:31
Share :
indore news
indore news

Indore News: दिल के अरमान आंसुओ में बह गए। ये गीत अपने जमाने का चर्चित गीत रहा, लेकिन यह गीत एक बार फिर चर्चाओं में है क्योंकि इस गीत की यह लाइन इंदौर के बेटमा से बारात लेकर आये एक दूल्हे पर चरितार्थ हो रही है। दरअसल, दूल्हा जब दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा तो उसके घर पर ताला लगा हुआ था। जिससे वह हैरान रह गया। उसे अपनी बारात वापस ले जानी पड़ी। जिसके बाद उसने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

दुल्हन हुई रफूचक्कर

बताया जा रहा है कि दुल्हन दूल्हे के पहुंचने के पहले ही परिवार के साथ रफूचक्कर हो गई। घर ताला लगा मिलने पर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन अपने पिता के साथ दो दिन पहले ही मकान खाली करके चली गई। जिसके बाद दूल्हे को उसके साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

---विज्ञापन---

यह है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर के बेटमा निवासी दीपक पिता मूलचंद परमार का कहना है कि दोस्त दीपक ने उसे खंडवा के बसंत नगर में शादी के लिए लड़की दिखाई थी। 2 जून को परिवार के साथ वह खंडवा आया था, जहां उसे पूजा नाम की लड़की पसंद आई थी। इसके बाद वे वापस घर आ गए। चार जून को फोन पर रिश्ता तय हुआ। 11 जून को बसंत नगर में पूजा के घर कपड़े के करने पहुंचे थे। पूजा घर पर नहीं थी। पिता राहुल ने बताया कि वह मामा के घर गई है। इसके बाद करीब दस हजार रुपये का शादी का जोड़ा देकर वह आ गया और दोनों की 23 जून को शादी तय हुई।

दूल्हा जब अपने परिजनों के साथ बारात लेकर खंडवा में दुल्हन के घर गया। वहां देखा तो ताला लगा हुआ था। आसपास के लोगों से पता चला कि पूजा और उसका पिता दो दिन पहले ही मकान खाली कर चले गए। मकान मालिक ने पूजा के पिता का आधार कार्ड दिखाया। इसमे नाम परसराम यादव लिखा हुआ था। जिसके बाद अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर बारातियों के साथ रामेश्वर पुलिस चौकी पहुंचा। इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी रणवीर सिंह सोलंकी ने बताया दूल्हे दीपक की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस

सीएसपी पूनमचांद यादव ने बताया कि एक दूल्हा जो के इंदौर के बेटमा से बरात लेकर खंडवा आया था, उसने शिकायत की है कि दुल्हन के घर उसे ताला लगा मिला। दूल्हे दीपक परमार की शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शिकायत में बताया कि करीब 70 हजार से ज्यादा दुल्हन ने उससे पैसे भी लिए हैं । जब वह शादी के लिए आया तो दुल्हन के घर तारा लगा मिला है और दुल्हन फरार हैं। दूल्हे की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 23, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें