---विज्ञापन---

जानलेवा प्रेम प्रसंग! सो रही मां और बेटी पर युवक ने बरसाई गोलियां; एक शक में ले ली जान

Gwalior Sensational Mother and Daughter Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घर के बाहर सो रही मां और बेटी पर एक युवक ने गोलियों से हमला किया गया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 18, 2024 19:58
Share :
Gwalior Sensational Mother and Daughter Murder Case

Gwalior Sensational Mother and Daughter Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर सो रही मां और बेटी पर गोलियों से हमला किया गया। इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृकत के परिजनों ने गांव में रहने वाले एक युवक पर इसका आरोप लगाया है। जानकारी मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और परिजनों ने बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ पुलिस आपोरी की तलाश कर रही है।

खून से लथपथ मिली मां और बेटी

यह मामला ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का है। मामले की जांच कर रहे एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि आदिवासी मां मीरा और बेटी राजवती उर्फ रज्जो दोनों घर के बाहर खटिया पर सो रही थी। देर रात गांव के ही एक युवक ने दोनों मां और बेटी पर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बारे में ग्रामीणों को सुबह तड़के पता चला। ग्रामीणों को घर के बाहर दोनों मां और बेटी खून से लथपथ पड़ी मिली। लोगों ने तुरंत मोहना पुलिस इसकी जानकारी दी।

---विज्ञापन---

विष्णु शर्मा और रज्जो के बीच प्रेम प्रसंग

सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। इस हमले में मां मीरा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बेटी राजवती के सीने में गोली लगने से घायल हो गई थी। पुलिस ने घायल बेटी राजवती को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा, वहीं मां मीरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजनों का आरोप है कि गांव के विष्णु शर्मा और रज्जो के बीच प्रेम प्रसंग था। उसी ने रात में आकर इस घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के विद्युत कर्मियों को मोहन सरकार का तोहफा; फ्री में होगा 25 लाख तक इलाज, जानें क्या है योजना

---विज्ञापन---

‘रज्जो किसी और से बात करती हैं’

वहीं पुलिस का कहना है कि रज्जो का गांव के ट्रक ड्राइवर विष्णु शर्मा से संबंध था। विष्णु को शक था की रज्जो किसी और से बात करती हैं, इसी बात को लेकर दोनों में रात 3 बजे विवाद चल रहा था। रज्जो की मां ने दोनों को समझाने का प्रयास किया इसी बीच विष्णु ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इससे रज्जो की मां मीरा के सर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रज्जो गंभीर रूप से घायल हो गई, उसका ईलाज चल रहा हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर विष्णु की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोक्त हथियार बरामद किया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 18, 2024 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें