Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल ग्वालियर में थे। जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दौरान शिवराज सरकार के मंत्री उनके सामने दंडवत होते हुए नजर आए। खास बात यह है कि यह कोई पहला मौका नहीं है। जब मंत्री इस तरह से दंडवत हुए हैं। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं।
सिंधिया को प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया दंडवत
दरअसल, ग्वालियर विधानसभा में बीजेपी की आमसभा हुई थी। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने पहुंचे थे। प्रद्युम्न सिंह तोमर इस सीट से विधायक भी हैं। ऐसे में यहां हुए विकासकार्यों को लेकर उन्हें सिंधिया का धन्यवाद करते हुए उन्हें दंडवत प्रणाम किया। इस दौरान करीब 5000 से ज्यादा लोगों की भीड़ कार्यक्रम में शामिल थी।
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ‘आपने जो विकास कराया है उसके लिए ये सेवक आपको प्रणाम करता है महाराज, इन्ही लाइनों के साथ वह मंत्री जी महाराज के सामने दंडवत हो गए।’ इस दौरान मंच पर मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ संभाग प्रभारी जीतू जिराती सहित कई नेता थे मौजूद थे। प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों में गिने जाते हैं। जो पहले भी की बार उन्हें इसी तरह से दंडवत कर चुके हैं।
सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब केंद्र से प्रधानमंत्री 1 रुपए जनता के लिए भेजता था तो वह वहां तक पहुंचते-पहुंचते सिर्फ 15 पैसा बचता था और 85 पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में जाता था। लेकिन आज मोदी सरकार ने योजनाओं का डिजिटलाइज़ेशन पेमेंट कर भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हमारी स्थिति भीख मांगने जैसी थी लेकिन आज मोदी सरकार में हम दुनिया को वैक्सीन दे रहे हैं, आज मोदी जी का पूरी दुनिया ने शीर्ष नेता के तौर पर सम्मान होता है। मोदी जी की अगुवाई में आज भारत चुनौती का सामना करने के लिए तत्पर है।’
सिंधिया ने कहा कि ‘आज भारत किसी से डरता नहीं है, आज भारत अपनी अखंडता कायम रखने के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत सफलता की उड़ान भर रहा है।मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा, कमलनाथ जी को खुद सीखना पड़ेगा, दावा करने वाले बहुत आ जाते हैं। चुनाव के पहले घोषणा करने आ जाते हैं और फिर चले जाते हैं। उसके बाद 5 साल उनका कोई नामोनिशान नहीं दिखता है। आज जनता के साथ जुड़ाव और जनता की कठिनाइयों का समाधान करने के लिए केवल भारतीय जनता पार्टी कार्य कार्यकर्ता तैयार रहता है।’