Daughter lodged FIR Against Mother: ग्वालियर में मां और बेटी के झगड़े की अनोखी घटना सामने आई है। थाटीपुर थाना क्षेत्र की खलीफा कॉलोनी में बेटी ने अपनी मां को कचरा फैलाने से रोका तो गुस्साई मां ने बेटी के साथ मारपीट कर दी। बेटी ने विरोध किया तो मां उसे खुदकुशी करने की धमकी देने लगी। यही वजह है कि पीड़ित बेटी ने थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट में बेटी को लगी चोटें
23 साल की रागिनी कुशवाहा ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसकी मां गिरिजा देवी ने कमरे के अंदर कचरा फैलाया। जब उसने अपनी मां को कचरा फैलाने से रोका तो मां गिरिजा देवी नाराज हो गई और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही थाटीपुर पुलिस रागिनी के घर पहुंची। मारपीट के चलते रागिनी को चोट लगी थी, लिहाजा पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और फिर उसकी शिकायत पर मां गिरिजा देवी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़े: हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ पर कसा तंज- कांग्रेस को बुद्धि क्यों नही आ रही
खुदकुशी करने की मां देती थी धमकी
रागिनी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अक्सर कमरे में कचरा फैला देती है। पहले भी उसने इस बात का विरोध किया था।छोटी-छोटी बात पर उसकी मां उसे खुदकुशी करने और जान से मारने की धमकी देती है। CSP अशोक जादौन का कहना है कि इस मामले में बेटी की शिकायत पर मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, क्योंकि मामला घरेलू है, लिहाजा इसमें पुलिस परिवार परामर्श के तहत मामले में कार्रवाई करेगी।