---विज्ञापन---

हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ पर कसा तंज- कांग्रेस को बुद्धि क्यों नही आ रही

Hindu Leader Jaibhan Singh Pawaiya target on Kamal Nath: कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कमलनाथ को सरकार के फैसले से आपत्ति क्यों हो रही है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 14, 2023 23:44
Share :

Hindu Leader Jaibhan Singh Pawaiya target on Kamal Nath: कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को लाउडस्पीकर और खुले में मांस- मछली की बिक्री पर रोक लगने से आपत्ति क्यो हो रही है। उन्होने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस से मेरे सीधे सवाल है। मध्य प्रदेश में करारी पराजय के बाद भी कांग्रेस कसाइयों के साथ क्यों खड़ी है? कांग्रेस को आखिर बुद्धि क्यों नहीं आ रही है?

लाउडस्पीकर के लिए अनुमति जरूरी

कांग्रेसियों को आपत्ति हो रही है कि हम मांस मछली की खुली बिक्री पर रोक क्यों लगा रहे हैं। कांग्रेस अपनी करारी हार के बाद भी किस के साथ खड़ी है? उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम ने जो आदेश दिया है उससे मेरे जैसे सनातनी की आत्मा गदगद हो चुकी है। मजहब और अधिकार के नाम पर जो ध्वनि प्रदूषण किया हुआ है सुप्रीम कोर्ट का इस पर पहले ही फैसला है। सीएम ने लाउडस्पीकर बंदिश का जो फैसला किया है वह सही है।

बीता हुआ इतिहास बताता है कि अवैध लाउडस्पीकर लगाकर दंगे, लड़ाई-झगड़े और हिंसा को जो जन्म दिया गया था। इसीलिए लाउडस्पीकर अब अनुमति के साथ लगेंगे। मांस और अंडों को बेचने की जगह निर्धारित है वह सुरक्षित स्थानों पर होना ही चाहिए। इसलिए CM के यह दोनों फैसले स्वागत योग्य हैं। यह फैसले बताते हैं कि एक तरफ सारे जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खुलेंगे। हम शिक्षा और विकास पर भी ध्यान देंगे। दूसरी तरह हम संस्कृति के ध्वज को भी अपने हाथ में लेकर चलेंगे।

यह भी पढ़े: 2024 में लोकसभा चुनाव..सीएम नीतीश ने खेला बड़ा दांव, दशरथ नंदन राम को मिलेगी जनक नंदनी सीता से चुनौती !

विवाद के लिए बहाना ढूढ़ना 

लाउडस्पीकर और खुले में मांस बेचने की रोक लगने वाले सरकार के फैसले पर कमलनाथ ने कहा कि विवाद के लिए बहाना ढूंढ रही है। सरकार कुछ भी फैसला ले लेकिन विवाद नहीं होना चाहिए। हमारी संस्कृति जोड़ने की और प्यार मोहब्बत से रहने की है।

First published on: Dec 14, 2023 11:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें