Corona cases: देशभर में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में शिवराज सरकार भी अलर्ट हो गई है। कोरोना को लेकर प्रदेश में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना के 29 मामले में मिले हैं।
एमपी में 29 नए मरीज
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं। जिनमें राजधानी भोपाल में 13, इंदौर में 9, जबलपुर में 3, सीहोर में 2, उज्जैन और नर्मदापुरम में 1-1 मरीज मिला है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फिलहाल प्रदेश भर में 179 एक्टिव केस हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ने लगी हैं।
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने बैठक कर स्वास्थ्य अमले को तैयार रहने के निर्देश दिए है। बता दें कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसमें मप्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी वीसी के जरिए जुड़े थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि फिलहाल मध्यप्रदेश की स्थिति दूसरे प्रदेशों से ठीक है, बीते 24 घंटों में 29 नए के सामने आए हैं, लोगों को एक बार फिर से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर वैक्सीन की भी मांग करेंगे। इस बीच लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।