Congress Second List Big Blow in Datia : कांग्रेस ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए, दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बता दें कि इस लिस्ट में 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया में कांग्रेस को झटका लगा है।
कांग्रेस के मंत्री ने थामा बीजेपी का हाथ
कांग्रेस की दूसरी सूची में भांडेर में टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है।
भांडेर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सचिव श्री भानु ठाकुर जी आज भरतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/1z28WfaMtX
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 20, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद बगावत देखने को मिल रही है। भानू ठाकुर ने नरोत्तम मिश्रा को समर्थन देते हुए, दतिया से प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा का साथ दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि दतिया वालों विकास पुरुष दादा( नरोत्तम मिश्रा) का साथ कभी नहीं छोड़ना।
नरोत्तम मिश्रा को दिया समर्थन
हाल में ही कांग्रेस की नीति व नियत के विरोध में पार्टी छोड़ने वाले पूर्व महामंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहे भानू ठाकुर ने आज दतिया से भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को समर्थन देते हुए कहा कि डॉ मिश्रा विकास पुरुष है। उन्होंने आज दतिया को बदल कर रख दिया है। आगे उन्होंने कहा कि सबके सुख ,दुख में हमेशा खड़े रहने वाले नरोत्तम जी के साथ आज पूरी दतिया है, उनकी जीत सुनिश्चित है।
दूसरी लिस्ट में 7 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में सात विधायकों के टिकट काटे हैं। बता दें कि मुरैना राकेश मावई, सेंधवा ग्यारसीलाल रावत, भोपाल उत्तर आरिफ अकील, ब्यावरा रामचंद्र दांगी, बड़नगर मुरली मोरवाल, सुमावली अजब सिंह कुशवाहा, गोहद में मेवाराम जाटव का टिकट कटा है। वहीं निवास विधायक अशोल मर्सकोले को मंडला विधानसभा भेजा गया है। तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले गए।