MP News: मध्य प्रदेश में चल विधानसभा के बजट सत्र में आज जमकर हंगामा देखने को मिला। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र की बाकि अवधि के लिए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित कर दिया है। जिससे विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने आ गए।
पटवारी पर निलंबन की कार्यवाही
जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नियम 264 के तहत बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया है। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने पास कर दिया। वहीं इस फैसले के बाद कांग्रेस के सभी विधायकों ने जमकर विरोध किया और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की।
यह है पूरा मामला
सदन की कार्यवाई शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जीतू पटवारी के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पटवारी बार-बार सदन की मर्यादा को तोड़ने का काम करते हैं। जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें बाकी के सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखता हूं। संसदीय कार्यमंत्री के इस प्रस्ताव के बाद स्पीकर गिरीश गौतम ने उन्हें निलंबित कर दिया।
और पढ़िए –Jharkhand: रामगढ़ उपचुनाव में यूपीए की हार की आखिर वजह क्या है? जानें 6 बड़े कारण
कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
वहीं इस फैसले के बाद कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी। वहीं जीतू पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि यह एकतरफा कार्रवाई है। यह संसदीय परपंराओं के खिलाफ भी है।
बता दें कि इससे पहले जीतू पटवारी और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई थी। जबकि बजट के दौरान भी कांग्रेस विधायकों को विरोध को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था। जबकि इस कार्रवाई के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा के आगे का सत्र भी हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।