---विज्ञापन---

CM शिवराज बोले-हर गांव में बनेगी लाड़ली बना सेना, 10 जून से खातों में आएगा पैसा

MP News: निवाड़ी जिले में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले को करोड़ों रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना है। 10 जून से उन्होंने योजना की राशि ट्रांसफर होने की बात […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 17, 2023 19:10
Share :
cm shivraj singh chouhan in niwari
cm shivraj singh chouhan in niwari

MP News: निवाड़ी जिले में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले को करोड़ों रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना है। 10 जून से उन्होंने योजना की राशि ट्रांसफर होने की बात भी कही।

बहनों की जिंदगी बदलने की योजना

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। योजना में आगामी 10 जून से हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि आयेगी। आजीविका मिशन में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर बहन को माह में कम से कम 10 हजार रूपये की आमदनी हो।’

---विज्ञापन---

गांवों में बनेगी लाड़ली बहना सेना

इस दौरान सीएम ने कहा कि ‘ लाड़ली बहना योजना के बाद अब प्रदेश के सभी गांवों में लाड़ली बहना सेना भी बनेगी। हर हर गांव में इसकी तैयारियां की जा रही है, जो महिला कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाएगी। अपनी किस्मत अपने हाथ से बनायेंगी। छोटे गांव में 11 और बड़े गांव में 21 सदस्यों की लाड़ली बहना सेना बनेगी। जो बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगी।’

गरीबों को मिलेगा पक्का मकान

सीएम ने कहा कि ‘सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर गरीब को रहने के लिये जमीन मिलेगी और उस पर मकान भी सरकार बनवाएगी। पृथ्वीपुर की धरती पर ही हमने इसका आगाज किया था। आज यहां 2705 व्यक्तियों को आवासीय भू-अधिकार पट्टे दिये जा रहे हैं। प्रदेश में हर घर तक नल द्वारा जल पहुंचाने की योजना पूर्णता की ओर है। निवाड़ी जिले में 11 गांव अभी शेष हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस माह के अंत तक हर घर में पाइप-लाइन से नल से जल पहुंचाया जाए।

---विज्ञापन---

सीएम ने की ई-रिक्शे की सवारी

निवाड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और विधायकों के साथ ई-रिक्शे की सवारी भी की। सीएम हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक बहन गायत्री केवट के ई-रिक्शे में बैठ कर पहुंचे। इस दौरान उनके लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बहनों के कार्य के प्रति इस जज्बे को सलाम किया और उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से इन्हें ये ई-रिक्शे प्राप्त हुए हैं, जिससे वह अपनी आजिविका चला रही हैं।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 17, 2023 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें