Shivraj cabinet meeting: मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि और भारी बारिश से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। शिवराज सरकार ने मुआवजे का ऐलान पहले ही कर दिया था। जबकि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर अपने मंत्रियों को अहम निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री खुद करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि ‘एक अपना ओला पीड़ित किसान भाइयों को, मेरा आप सभी से आग्रह है मदद करने का, वैसे तो प्रशासन लगा हुआ है लगभग 70 हजार हेक्टेयर में नुकसान हुआ है ₹64 करोड़ की राहत राशि अभी तक आ रही है और कुछ जगह 4-5 जिलों का अभी नहीं आया है। लेकिन प्रभारी मंत्री के नाते आप जिन जिलों में ओले गिरे हैं एक बार खुद आप चेक कर ले, जांच कर लें। इसमें कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना है, किसानों की मदद करने में!
और पढ़िए – मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत, शिवराज सरकार ने बर्बाद फसलों को लेकर दिए अहम निर्देश
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1643171385219612673?s=20
सीएम ने कहा कि ‘सर्वे के बारे में जानकारी ले लें। उसके बाद जैसे हो आपकी जानकारी आयेगी हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित करके सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ राशि डाल दें। ताकि किसानों को राहत मिल जाए।’
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘दूसरी चीज यह है कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए यह चीज सुनिश्चित करना है उसके लिए जो आवश्यक कार्रवाई है हमने आरबीसी 6-4 में भी अपन ने 50 प्रतिशत से अगर ज्यादा नुकसान है तो अपन ने 32 हजार रुपए हेक्टेयर दिया है। लेकिन इसके साथ फसल बीमा योजना का लाभ हम अपने किसानों को देंगे। फसल बीमा योजना की कार्रवाई भी अपनी पूरी हो जाए।’
और पढ़िए – कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, बर्बाद फसलों को लेकर की बड़ी मांग
ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान
बता दें कि मध्य प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। कई जिलों में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा नुकसान हुआ था। ऐसे में शिवराज सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को भी अहम दिशा निर्देश दे दिए हैं।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें