MP Politics: बुंदेलखंड अंचल में तीन मंत्रियों के बीच खींचतान की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद संगठन के नेताओं ने भी मामले में दखल दिया था। वहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इन मंत्रियों के साथ बैठक करके आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम के साथ हुई मंत्रियों की बैठक
सीएम शिवराज के साथ मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के साथ बैठक की है। बताया जा रहा है कि चारों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक कई मसलों पर चर्चा हुई है। जिसमें सबकों मिलकर तालमेल से काम करने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में सागर विधायक शैलेंद्र जैन और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी मौजूद थे।
मंत्रियों ने नहीं कही कोई बात
हालांकि बैठक के बाद मंत्रियों ने किसी प्रकार की कोई बात नहीं कही है। सभी ने चुप्पी साध ली। लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव ने विवाद की खबरों को निराधार बताया है। वहीं विधायकों ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिले थे। लेकिन मुलाकात की खबर को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया है।
पिछले दिनों आई थी विवाद की खबर
दरअसल, पिछले दिनों सागर जिले में तीनों मंत्रियों के बीच आपसी विवाद की खबर सामने आई थी। तब मंत्रियों ने विधायकों के साथ सीएम से मुलाकात की थी। जिसमें सागर जिले के जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी शामिल हुए थे। ऐसे में अब सीएम ने सभी के साथ बैठक करके आपसी समनव्यय बनाने की कोशिश की है।
बता दें कि सागर जिले से शामिल तीनों मंत्री शिवराज सरकार के सीनियर मंत्री हैं। जिनकी अपने-अपने क्षेत्रों के साथ-साथ दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में पकड़ है। ऐसे में अगर तीनों मंत्रियों में तालमेल नहीं बनेगा तो यह पार्टी के लिए समस्या खड़ा हो सकता है। ऐसे में पार्टी अभी से तालमेल बनाने में जुटी है।