Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का गिफ्ट दे सकते हैं। आज राजधानी भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। यह आयोजन 11 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया गया है।
राशि बढ़ाने का कर सकते हैं ऐलान
बताया जा रहा है कि आज के लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 या फिर 1500 रुपए करने की घोषणा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जबकि सीएम योजना की हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। ऐसे में सबकी निगाहें आज सीएम शिवराज पर टिकी हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली योजना जारी करते वक्त ही राशि बढ़ाने की बात कही थी। फिलहाल हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन सीएम शिवराज ने इसे बढ़ाकर 3000 रुपए तक करने का ऐलान किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आज राशि एक चरण में बढ़ाई जा सकती है।
तीन किस्ते हो चुकी हैं जारी
फिलहाल लाड़ली बहना योजना की तीन किस्ते जारी हो चुकी हैं, सीएम शिवराज ने 10 जून को सबसे पहले जबलपुर से योजना की पहली किस्त जारी की थी, जबकि दूसरी किस्त 10 जुलाई को इंदौर से जारी की थी। वहीं 10 अगस्त को योजना की तीसरी किस्त जारी की गई थी। जबकि अब महिलाओं को चौथी किस्त का इंतजार है।
ये भी देखें: September में Bhopal और Indore मेट्रो का ट्रायल रन होगा.CM Shivraj ने किया मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण