मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना कब तक चलेगी, इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। मंडला में उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी। साथ ही ये भी कहा कि ऐसी पार्टियां बंद हो जाएंगी, लेकिन ये योजना कभी बंद नहीं होगी। रामनगर में आयोजित दो दिवसीय आदि उत्सव के समापन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण, आदिवासी गौरव और विकास योजनाओं से जुड़ी कई घोषणाएं की। देव मढ़िया चौगान की पूजा करने के बाद उन्होंने बैगा समुदाय से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि न हम अंग्रेजों से डरते थे, न तोपों से, ऐसा हमारा गौरवशाली अतीत रहा है।
किसानों और आदिवासियों के लिए बड़ी सौगात
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को 5 रुपए में बिजली कनेक्शन दे रही है और सोलर पंप के जरिए उन्हें बिजली बिल से राहत मिल रही है। उन्होंने घोषणा की कि अगर किसान बिजली पैदा करेंगे तो सरकार उनसे वह बिजली भी खरीदेगी। सीएम ने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा 2600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीद रही है।
ये भी पढ़ें- पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनेगा ईवे हब, जानें क्या मिलेगा फायदा
501 जोड़ों का सामूहिक विवाह
आदि उत्सव के दौरान 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने सभी जोड़े को 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने और मेडिकल और इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा के लिए चयनित छात्रों की पूरी शिक्षा का खर्च देने की घोषणा की। सीएम ने कुल 60.62 करोड़ रुपए की लागत के 34 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 40.25 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन और 20.37 करोड़ रुपए की लागत के 24 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
सीएम ने दिया आश्वासन
मंडला में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहन योजना पर भी बड़ा बयान दिया। योजना को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी। अफवाह फैलाने वाली पार्टियां बंद हो जाएंगी, लेकिन ये योजना जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार ये बताया गया कि लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर रही है। कांग्रेस नेताओं ने योजना में महिलाओं के कम नाम को लेकर भाजपा और सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि इस योजना को बंद करने की तैयारी चल रही है। सीएम मोहन यादव ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और योजना को जारी रखने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- पीएम आयुष्मान योजना में किसे मिलेगा 5 लाख का फ्री इलाज? जानें क्राइटेरिया क्या