MP CM Mohan Yadav Big Announcement: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार की सुबह कोहरा देखने को मिला। वहीं, पिछले 2 दिन से राज्य में तेज बारिश और ओले ने कहर बरसा रखा था। इसकी वजह से प्रदेश के कई किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ। ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि बारिश के कारण जिस भी किसान की फसलों नुकसान हुआ है। उन्हें प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति के प्रावधान के अनुसार राहत राशि दी जाएगी।
“किसानों का कल्याण, मध्यप्रदेश सरकार का प्रण”
---विज्ञापन---ठंड के मौसम में बारिश को देखते हुए जो किसान धान बेचने के लिए उपार्जन केंद्र तक आना चाहते हैं, वह अभी धान को केंद्र तक न लाएं, हम खरीदी की तारीख बढ़ा देंगे।
आप किसान बंधुओं की आय में बढ़ोतरी, उपज बेचने की सुविधा और नुकसान पर… pic.twitter.com/ty6UKO2f3l
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 29, 2024
संकट में किसानों के साथ है सरकार
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश समेत पूर देश में मौसम बदला रहा है। राज्य सरकार हर संकट में किसानों के साथ संवेदनशील होकर खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों को हर एक जरिए फसल बेचे जाने की सुविधा देती है। सीएम मोहन ने आगे बताया कि राज्य में कई ऐसे छोटे किसान है, जो बड़े लेवल पर फसलों का उपार्जन नहीं कर पाते है। ये किसान भी राज्य में अपने सतर पर से फसल बेचते हैं। इन किसानों को प्रति हैक्टेयर के अनुसार फसलों का भुगतान किया जाता है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन किसानों को बोनस के रूप में आवश्यक सहायता के लिए जल्द ही एक बड़ा फैसला लिया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के विकास के लिए बड़ा फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव की सराहनीय पहल, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक चलेगा, लगे 7 हजार से ज्यादा शिविर
सीएम मोहन की किसानों से अपील
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने किसानों से अपील की है कि वह खराब मौसम में फसलों के साथ खुद की भी सुरक्षा के लिए सभी तरह की ऐहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ट्यूब बैल खुले नहीं रहने चाहिए। प्रदेश में ट्यूब वेल खुले रखना बैन है। ऐसे मामलों में जानकारी मिलते ही क्षेत्र के थाने को इसकी सूचना दीजिए। ऐसी लापरवाही करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।