---विज्ञापन---

कौन हैं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, जो चुनाव लड़ने को छोड़ना चाहती थी सरकारी नौकरी, सरकार ने पूरी की इच्छा

Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre Resignation Accepted: कुछ दिनों पहले छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर अपने इस्तीफे के कारण सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने आमला से भोपाल तक पैदल यात्रा भी निकाली थी।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 15:00
Share :
Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre Resignation Accepted, Chhatarpur Deputy Collector, Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre, MP News

Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre Resignation Accepted: (शब्बीर अब्बास की रिपोर्ट) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को आखिरकार सफलता मिल गई है। इस्तीफे की मांग को लेकर पैदल यात्रा निकालने को लेकर सुर्खियों में आई डिप्टी कलेक्टर का इस्तीफा शासन ने मंजूर कर लिया है। करीब 3 सप्ताह पहले निशा ने सरकार के विरोध में पैदल यात्रा निकाली थी।

इस्तीफा देने पर अड़ी थीं निशा बांगरे

जानकारी के मुताबिक लंबे विवाद और इंतजार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जीएडी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डिप्टी कलेक्टर जिला छतरपुर ने त्यागपत्र स्वीकार किए जाने का निवेदन किया था। बताया गया है कि कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने इस्तीफा मंजूर करने का आदेश दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः रिश्तों में चुनावी जंग..कहीं सगे भाई तो कहीं चाचा-भतीजे आमने-सामने

---विज्ञापन---

कांग्रेस से मिलेगा टिकट!

साथ ही चर्चा है कि निशा बांगरे बैतूल के आमला से कांग्रेस की प्रत्याशी हो सकती हैं। हालांकि इस सीट से कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशी उतार दिया है। चर्चा है कि अब ये प्रत्याशी बदला जा सकता है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर किसी ने इस बात की घोषणा नहीं की है। बता दें कि तीन सप्ताह पहले निशा बांगरे ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आमला से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली थी। उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह को अखिलेश पर है पूरा भरोसा, बोले- तय है कि नहीं जाएंगे बीजेपी के साथ

यह भी पढ़ेंः MP Elections: टिकट वितरण में अपने ही बयान से पलटी कांग्रेस, 4 परिवारों के एक से ज्यादा सदस्यों को दिया मौका

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें