मुकेश मेहता
मध्य प्रदेश के बुधनी में पड़ोस की महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो 25 लाख रुपये के जेवर चोरी का खुलासा हुआ और यह भी सामने आया कि इस वारदात को किस तरह अंजाम दिया गया। इस घटना में शामिल मां-बेटे की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना भेरूंदा निवासी राजेंद्र कुमार जोशी के घर की है। राजेंद्र कुमार कृषि विभाग में ग्राम सेवक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने भेरूंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि किसी ने रात में उनके घर की लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली।
40 साल की महिला, 17 साल का बेटा
पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद और मनोवैज्ञानिक तरीकों से जांच आगे बढ़ाई गई। इसी दौरान संदेह होने पर पड़ोस में रहने वाली महिला अनीता वर्मा से पूछताछ की गई। अनीता की उम्र 40 साल है और वह लाडकुई निवासी है। पुलिस ने उसके 17 वर्षीय नाबालिग बेटे से भी पूछताछ की।
खीर खिलाने के बहाने एंट्री
पूछताछ के दौरान मां-बेटे ने स्वीकार किया कि उन्होंने खीर खिलाने के बहाने पहले घर की रेकी की और फिर जब परिवार सो गया, तो लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
दोनों गिरफ्तार, बरामद हुआ सामान
चोरी किए गए जेवर और नगदी को घर की छत पर बने गमले में छुपा दिया गया था, जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया। महिला ने कबूल किया कि उसने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पीड़ित की पत्नी और बेटे के घर से बाहर जाने का फायदा उठाया और चोरी की योजना बनाई। खीर खिलाने के बहाने घर में घुसकर सोते समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।