---विज्ञापन---

शिवराज चौहान की होने वाली दोनों बहुएं कौन? PM मोदी-राहुल गांधी बनेंगे ‘बाराती’

Shivraj Chauhan Sons Wedding: केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के दोनों बेटों की शादी होने वाली है। फरवरी और मार्च में दोनों शादियां हैं, जिनकी तैयारी शुरू हो गई है। मंत्री शिवराज खुद निमंत्रण बांट रहे हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत कई हस्तियों को निमंत्रण दे चुके हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 21, 2025 10:25
Share :
BJP Minister Shivraj Chauhan Family
BJP Minister Shivraj Chauhan Family

Shivraj Chauhan Both Son Wedding: केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के घर में शादी की शहनाई बजने वाली है। तैयारियां जोरो-शोरों से चली रही हैं। जी हां, उनके दोनों बेटों की शादी है। उनके घर में 2 बहुएं आने वाली हैं। मंत्री शिवराज आजकल बेटों की शादी की तैयारियों और मेहमानों को दावत का बुलावा देने में बिजी हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों को न्योता दे चुके हैं। बीते दिन उन्होंने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलकर उन्हें शादी में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी शादी का इन्विटेशन दिया।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस की ‘नैया’ कैसे होगी पार? न्यूज24 के Manthan कार्यक्रम में खुलकर बोले कन्हैया कुमार

---विज्ञापन---

साल 2024 को हुई दोनों भाइयों की सगाई

बता दें कि शिवराज चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय हरियाणा के दामाद बनेंगे। वे अमानत बंसल से शादी करेंगे, जबकि छोटा बेटा कुणाल अपनी बचपन की दोस्त और बेस्ट फ्रेंड रिद्धि जैन से शादी कर रहा है। कार्तिकेय की सगाई 17 अक्टूबर को दिल्ली के एक होटल में और कुणाल की सगाई 23 मई 2024 को भोपाल में हुई थी। कार्तिकेय की शादी 5-6 मार्च को राजस्थान के उदयपुर में होगी। वहीं कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को भोपाल में ही होगी। दोनों की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और बिजनेसमैन शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी से केस का कनेक्शन

---विज्ञापन---

अग्रवाल समाज की बेटियां अमानत और रिद्धि

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, शिवराज चौहान की दोनों बहुएं अमानत और रिद्धि अग्रवाल समाज की बेटियां हैं। रिद्धि भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहती है और भोपाल के मशहूर डॉ. इंदरमल जैन की पोती हैं। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन हैं। रिद्धि और कुणाल बचपन के दोस्त हैं और अमेरिका में साथ-साथ कोर्स कर चुके हैं। वहीं कार्तिकेय की दुल्हन अमानत शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी है। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (COWE) के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSC की है।

यह भी पढ़ें:Manthan 2025: दिल्ली की रेस में कहां खड़ी है कांग्रेस? संदीप दीक्षित के साथ News 24 की खास बातचीत

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 21, 2025 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें