---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम को लेकर बड़ी खबर, सारे कार्यक्रम रद्द, धीरेंद्र शास्त्री ने की ये अपील

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बारिश और तूफान के कारण टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतक श्याम लाल कौशल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से थे। हादसे के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सभी धार्मिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और भक्तों से घर पर रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 4, 2025 18:33
Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम में बारिश के बाद हादसा हो गया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की थी क्योंकि बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान था। हालांकि अब आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अधिक बारिश और तूफान की वजह से टेंट में हादसा हुआ है, इसका बहुत दुख है। सब अपने हैं, इसलिए हमने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वाणी की जगह चरित्र से काम अधिक होना चाहिए। जब तक आप चरित्र से काम नहीं करते, तब तक आपकी वाणी की बात दूर तक नहीं जाती।

---विज्ञापन---

धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी शिष्यजन और भक्त घर पर ही रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। जो भी हादसा हुआ, वह भगवान की इच्छा से हुआ होगा, इस पर किसी का जोर नहीं है। आज और कल के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। आने वाले समय में जो कथा होनी थी, वह भी रद्द कर दी गई है।


एसपी अगम जैन ने बताया कि बागेश्वर धाम में एक घटना घटी, जहां एक टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 3–4 अन्य घायल हो गए। एसपी अगम जैन ने पुष्टि की कि 500 पुलिसकर्मियों को शिफ्ट में तैनात करके सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यह आश्वासन दिया कि कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं।


बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से मरने वाले शख्स का नाम श्याम लाल कौशल बताया गया है, उनकी उम्र 50 साल थी। वह अयोध्या से बागेश्वर धाम पहुंचे थे, लेकिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आस-पास के कई लोगों के साथ वह बागेश्वर धाम पहुंचे थे और हादसे में उनकी मौत हो गई है।

First published on: Jul 04, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें