मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम में बारिश के बाद हादसा हो गया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की थी क्योंकि बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान था। हालांकि अब आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अधिक बारिश और तूफान की वजह से टेंट में हादसा हुआ है, इसका बहुत दुख है। सब अपने हैं, इसलिए हमने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वाणी की जगह चरित्र से काम अधिक होना चाहिए। जब तक आप चरित्र से काम नहीं करते, तब तक आपकी वाणी की बात दूर तक नहीं जाती।
धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी शिष्यजन और भक्त घर पर ही रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। जो भी हादसा हुआ, वह भगवान की इच्छा से हुआ होगा, इस पर किसी का जोर नहीं है। आज और कल के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। आने वाले समय में जो कथा होनी थी, वह भी रद्द कर दी गई है।
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh: On the incident of tent collapse in Bageshwar Dham, Acharya Dhirendra Shastri says, “Due to heavy rain and thunderstorms, this incident happened… and all the programs have been cancelled… Whatever happened yesterday, no one has any control… pic.twitter.com/T6rQwUoXbM
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 4, 2025
बागेश्वर धाम पर हुई अप्रिय घटना के बारे में पूज्य सरकार ने क्या कहा ? | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardhamsarkar#gramgadha#chhatarpur#accidentnews#chhatarpurnews#bageshwardham#acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/yJnPm9td3u
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 3, 2025
एसपी अगम जैन ने बताया कि बागेश्वर धाम में एक घटना घटी, जहां एक टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 3–4 अन्य घायल हो गए। एसपी अगम जैन ने पुष्टि की कि 500 पुलिसकर्मियों को शिफ्ट में तैनात करके सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यह आश्वासन दिया कि कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं।
Chhatarpur, Madhya Pradesh: An incident occurred at Bageshwar Dham, where a tent collapse killed one devotee and injured 3–4 others. SP Agam Jain confirmed enhanced security with 500 policemen deployed in shifts and assured that all necessary arrangements are in place for the… pic.twitter.com/oHUCJltmFV
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से मरने वाले शख्स का नाम श्याम लाल कौशल बताया गया है, उनकी उम्र 50 साल थी। वह अयोध्या से बागेश्वर धाम पहुंचे थे, लेकिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आस-पास के कई लोगों के साथ वह बागेश्वर धाम पहुंचे थे और हादसे में उनकी मौत हो गई है।