---विज्ञापन---

Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, छतरपुर में मामला दर्ज

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले के संबंध में मध्य प्रदेश छतरपुर के बमीठा थाना में FIR दर्ज कराई गई है। बता दें कि बागेश्वर धाम छतरपुर के बमीठा थाने के अंतर्गत गढ़ा गांव में स्थित है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 24, 2023 14:29
Share :
Bageshwar Dham

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले के संबंध में मध्य प्रदेश छतरपुर के बमीठा थाना में FIR दर्ज कराई गई है। बता दें कि बागेश्वर धाम छतरपुर के बमीठा थाने के अंतर्गत गढ़ा गांव में स्थित है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने दर्ज FIR दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि लोकेश गर्ग को फोन करके धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Delhi Mayor Election Live: सुल्तानपुरी ए-वार्ड से चुनी गई पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने ली शपथ

FIR देखने के लिए यहां क्लिक करें

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, लोकेश गर्ग ने अमर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि लोकेश गर्ग के नंबर पर मोबाइल नंबर 8976341715 नंबर से धमकी भरा फोन आया। जिस नंबर से धमकी भरा फोन आया है, वह अमर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।

लोकेश गर्ग की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया है। लोकेश गर्ग ने जानकारी दी है कि 22 जनवरी 2023 को रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर धमकी भरा फोन आया।

और पढ़िए –MP Politics: दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले CM शिवराज, ‘कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तान परस्ती का है’

छतरपुर के एसपी का क्या है कहना?

मामले में छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि FIR दर्ज की गई है। प्रथम दृष्टया लगता है कि फोन करने वाला किसी समस्या का समाधान चाहता था इसलिए, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करने को बोल रहा था। बात ना होने के चलते परेशान होकर इस तरह से फोन पर बातें कही।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 24, 2023 11:38 AM
संबंधित खबरें