---विज्ञापन---

Delhi Mayor Election: एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ा मेयर का चुनाव, अगली तारीख तक के लिए बैठक स्थगित

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के चुनाव एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया है। मेयर समेत अन्य पदों के लिए चुनाव की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली मेयर के लिए वोटिंग शुरू होते ही सिविक सेंटर, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 25, 2023 15:07
Share :
प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के चुनाव एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया है। मेयर समेत अन्य पदों के लिए चुनाव की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली मेयर के लिए वोटिंग शुरू होते ही सिविक सेंटर, एमसीडी मुख्यालय में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले सदन में चुनाव की कार्यवाही शुरू होने से पहले हंगामे की आशंका के मद्देनजर सदन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। बता दें कि करीब तीन सप्ताह पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हाथापाई के बाद मेयर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। कहा जा रहा है कि सदन में एल्डरमेन और नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद महापौर का चुनाव शुरू होगा। सदन की अध्यक्षता भाजपा पार्षद सत्य शर्मा करेंगे, जिन्हें लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) वीके सक्सेना द्वारा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

और पढ़िए –Upendra Kushwaha बोले – नीतीश कुमार को कमजोर किया जा रहा, राजद के साथ हुई डील

Delhi Mayor Election Live Updates…

  • दिल्ली नगर निगम में वार्ड नं 202 से BJP पार्षद राम किशोर शर्मा ने शपथ लेने के बाद बागेश्वर धाम का जयकारा लगाया।

  • सुल्तानपुरी ए-वार्ड से चुनी गई पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने शपथ ली।
  • एमसीडी चुनाव की कार्यवाही से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि नियमों का उल्लंघन किया गया है। पार्टी ने दावा किया कि अर्धसैनिक बलों ने सिविक सेंटर में प्रवेश किया।
  • एमसीडी के मुताबिक, सदन में अर्धसैनिक बलों की तैनाती नहीं की गई है। वहां सिर्फ सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ही मौजूद हैं। चौथी मंजिल के बाहर सुरक्षा और सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। यहां करीब 100 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है। महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
  • निर्वाचित पार्षद पहले शपथ लेंगे, उसके बाद मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में मनोनीत सदस्य शपथ लेंगे।
  • आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सिविक सेंटर के बाहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल उठाया है। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया। आप विधायक ने कहा कि आज बीजेपी लाठियां लेकर नगर निगम पर कब्जा करने के लिए फोर्स लेकर आई है। ऐसा किसी सदन में देखा है?

और पढ़िए –MP Politics: दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले CM शिवराज, ‘कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तान परस्ती का है’

  • एमसीडी चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों के साथ मेयर पद के लिए शेली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है, जबकि शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद रेखा गुप्ता भाजपा की उम्मीदवार हैं।
  • डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद इकबाल और भाजपा ने राम नगर पार्षद कमल बागरी को मैदान में उतारा है।

स्थायी समिति के छह पदों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने अमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति से जिन लोगों को मनोनीत किया गया है उनमें दिल्ली के सात लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद और 14 विधायक भी मतदान में हिस्सा लेंगे। बता दें कि 6 जनवरी को सदन में एक घंटे से अधिक समय तक हाई ड्रामा चला था।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए नगर निगम चुनाव में AAP ने 250 सदस्यीय सदन में 134 सीटें हासिल कीं है। दिसंबर में हुए चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 250 पार्षदों के अलावा भाजपा के सात लोकसभा सांसद, आप के तीन राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मनोनीत 14 विधायक भी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव में भाग लेंगे। 274 मतदाताओं में से AAP को 150 सदस्यों और भाजपा को 113 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस के नौ पार्षद हैं और दो अन्य निर्दलीय हैं।

और पढ़िए –Punjab Hindi News: जालंधर में केबिनेट मंत्री के सामने भिड़े आप नेता, Video Viral

6 जनवरी को पार्षदों की पहली बैठक में क्या हुआ था?

दिल्ली हाउस के नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक शुरू होते ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा 10 एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर दोनों दलों के पार्षद आपस में भिड़ गए। मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले एमसीडी हाउस स्थगित कर दिया गया।

सत्या शर्मा द्वारा एल्डरमैन मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने के बाद, आप विधायक और पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कई लोग नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही बाधित करते हुए सदन के वेल में पहुंच गए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 24, 2023 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें