---विज्ञापन---

MP: सीएम शिवराज के आदेश पर SP सस्पेंड, कॉलेज के छात्रों से अपशब्द बोलने का आरोप

भोपाल: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित (Jhabua SP Arvind Tiwari suspended) कर दिया गया है। तिवारी को भोपाल पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह-सुबह सीएस और डीजीपी की बैठक ली। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 19, 2022 12:28
Share :
Jhabua SP Arvind Tiwari
SP Arvind Tiwari

भोपाल: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित (Jhabua SP Arvind Tiwari suspended) कर दिया गया है। तिवारी को भोपाल पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह-सुबह सीएस और डीजीपी की बैठक ली।

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ। सीएम के निर्देश के एक घंटे के अंदर एसपी अरविंद तिवारी को निलंबन का आदेश जारी हो गया। तिवारी को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया है।

---विज्ञापन---

क्या है सस्पेंशन की वजह

दरअसल, मामला बच्चों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का है। झाबुआ के पीजी कॉलेज (PG College of Jhabua) में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद हुआ था। इसको लेकर करीब 150 छात्र थाने पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR नहीं लिखी थी।

थाने से कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को फोन लगाया। एसपी छात्रों की बात को सुनकर बतमीजी से बात करने लगे। उन्होंने छात्रों के साथ अशोभनीय भाषा (गालियां) का भी इस्तेमाल किया था। छात्रों के साथ बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम ने बैठक लेकर डीजीपी से पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए हटाने का आदेश दिया। सीएम के निर्देश के बाद एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल रूप से हटा दिया गया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Sep 19, 2022 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें