झाबुआ: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ मामले में अब कलेक्टर को हटा दिया है। छात्रों से अभद्रता के मामले पर सीएम ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई की थी, ऐसे में सीएम का कलेक्टर के खिलाफ भी सख्त ऐक्शन देखने को मिला है।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह सोमवार को जिले के दौरे पर थे। वहां जनता से सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें मिली थीं। इसके बाद सीएम ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
छात्रों की शिकायत पर सीएम का एक्शन
बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह-सुबह सीएस और डीजीपी की बैठक ली। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ। सीएम के निर्देश के एक घंटे के अंदर एसपी अरविंद तिवारी को निलंबन का आदेश जारी हो गया। तिवारी को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया है।
क्या था मामला
दरअसल, मामला बच्चों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का है। झाबुआ के पीजी कॉलेज (PG College of Jhabua) में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद हुआ था। इसको लेकर करीब 150 छात्र थाने पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR नहीं लिखी थी।
थाने से कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को फोन लगाया। एसपी छात्रों की बात को सुनकर बतमीजी से बात करने लगे। उन्होंने छात्रों के साथ अशोभनीय भाषा (गालियां) का भी इस्तेमाल किया था। छात्रों के साथ बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर नाराजगी जाहिर की और DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे।