भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे (CM Shivraj Delhi visit) हैं। इस दौरान दूसरे दिन सीएम शिवराज रविवार को नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। इसमें कई राज्यों के सीएम और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही राज्यों को विकसित करने को लेकर चर्चा की जाएगी। सीएम शिवराज इस दौरान प्रदेश के कामों को लेकर प्रेज़ेंटेशन भी दे सकते हैं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
वहीं दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) से मुलाक़ात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से राज्य के सड़क परिवहन और राजमार्ग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
नई दिल्ली में माननीय श्री @nitin_gadkari जी से भेंट की और प्रदेश की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। मैं आदरणीय नितिन जी के सतत सहयोग के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं। https://t.co/J5fwgZ4dOW
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 7, 2022
इस दौरान सीएम ने 3,257 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों के लिए स्वीकृति मांगी। साथ ही सेतु बन्धन योजना में 10 शहर में 21 फ्लाइओवर के निर्माण की स्वीकृति भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांगी। दोनों नेताओं के बीच अटल प्रगति पथ,सेतु बंधन योजना, रोप-वे निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई।