---विज्ञापन---

प्रदेश

लुटेरी दुल्हन ने किया ‘खेल’, सुहागरात के बाद सुबह आंख खुली तो सड़क पर मिला दूल्हे का बिस्तर

Looteri Dulhan Ran Away With Money From Barmer: यूपी के बाद अब राजस्थान में भी लुटेरी दुल्हनों से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ज्यादार मामलों में यह देखने को मिलता है कि दुल्हन शादी के 2-3 दिन बाद फरार होती है। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Oct 6, 2023 13:08
Looteri Dulhan Ran Away With Money
Looteri Dulhan Ran Away With Money

Looteri Dulhan Ran Away With Money From Barmer: यूपी के बाद अब राजस्थान में भी लुटेरी दुल्हनों से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ज्यादार मामलों में यह देखने को मिलता है कि दुल्हन शादी के 2-3 दिन बाद फरार होती है। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन सुहागरात के दिन ही फरार हो गई। सुबह जब दूल्हे की आंख खुली तो उसे अपना बिस्तर घर के पास सड़क पर मिला।

यह है मामला

बाड़मेर के सूरजमल की शादी यूपी की रागिनी से हुई। शादी के बाद सुहागरात के दिन दोनों साथ में सोए। इस दौरान सूरजमल को पता ही नहीं चला कि कब उसे नींद आ गई। जब सुबह 4 बजे उसकी आंख खुली तो सूरजमल का बिस्तर सड़क पर था। वह उठकर घर में गया तो देखा कि उसकी अलमारी का ताला टूटा था। इसके अलावा घर के तकिए और गद्दे भी सड़क पर मिले।

---विज्ञापन---

लाखों रुपये और जेवरात लेकर हुई फरार

जानकारी के अनुसार सुरजमल के घर का मुख्य दरवाजा बंद था। ऐसे में लुटेरी दुल्हन ने पहले तो छत से बिस्तर नीचे डाले इसके बाद खुद उस पर कूद कर फरार हो गई। इस घटना के बाद सुरजमल घबरा गया और उसने यह पूरा किस्सा परिजनों को बताया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन घर से करीब 3 लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। सुरजमल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 06, 2023 12:52 PM

संबंधित खबरें