---विज्ञापन---

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के चतरा में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया, 2 एके 47 बरामद

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के चतरा में सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस की टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। यहां सुरक्षाबलों और पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए पांच नक्सलियों में से दो 25-25 लाख रुपये के इनामी जबकि दो अन्य पर 5-5 लाख का इनाम है। झारखंड पुलिस […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 3, 2023 12:29
Share :
jammu and kashmir, terrorist killed, kupwara news, Kupwara sector
प्रतीकात्मक फोटो।

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के चतरा में सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस की टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। यहां सुरक्षाबलों और पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए पांच नक्सलियों में से दो 25-25 लाख रुपये के इनामी जबकि दो अन्य पर 5-5 लाख का इनाम है।

झारखंड पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से 2 एके 47 बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ अन्य नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

---विज्ञापन---

मारे गए नक्सलियों में ये शामिल

मारे गए पांच नक्सलियों में गौतम पासवान और चार्ली (दोनों SAC सदस्य) शामिल थे। दोनों पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन दोनों के अलावा नंदू, अमर गंझू और संजीव भुइयां सब जोनल कमांडर थे और इन तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। झारखंड पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एके 47 और इंसास रायफल बरामद बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

रविवार को छत्तीसगढ़ में तीन नक्सलियों को किया था अरेस्ट

इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान समुंद उर्फ सुमन सिंह आंचला (42), संजय कुमार उसेंडी (27) और परसराम धंगुल (55) के रूप में हुई है।

अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) खोमन सिन्हा ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, संयुक्त टीम ने एक अभियान शुरू किया और कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जंगल से तीन विद्रोहियों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

एएसपी सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए नक्सली कथित रूप से निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को आग लगाने, टावरों में आग लगाने और लोगों को पुलिस मुखबिर और अन्य बताकर उन पर हमला करने सहित कई घटनाओं में शामिल थे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 03, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें