---विज्ञापन---

Manali Snowfall Side Effect: मनाली में बर्फबारी से अटल टनल बंद, वाहनों की आवाजाही पर रोक

Manali Snowfall Side Effect: मनाली में एक महीने बाद फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे सैलानियों के साथ-साथ किसान भी खुश हो गए हैं। वहीं अटल टनल बंद होने की वजह से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 5, 2025 10:46
Share :
Manali Snowfall Side Effect
Manali Snowfall Side Effect

Manali Snowfall Side Effect: (कमलेश बौद्ध) पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से प्लेन इलाकों के मौसम ने करवट ली और ठंड बढ़ गई है। हाल ही में मनाली में हो रही झमाझम बर्फबारी (Manali Snowfall) ने जहां सैलानियों की बल्ले-बल्ले कर दी है। पूरा मनाली बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गया है। वहीं अटल टनल बंद होने से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है। देखते हैं मनाली में हो रही बर्फबारी की फोटो और वीडियो।

एक महीने बाद फिर हुई बर्फबारी

पर्यटन नगरी मनाली में करीब एक महीने के अंतराल के बाद फिर से आज सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है। पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गई है। दूर-दूर तक सिर्फ सफेद चुनरी ओढ़े बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। ये नजारा आंखों को बड़ा सुकून दे रहा है। घूमने आए सैलानी इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। जिस इरादे से पर्यटक मनाली गए थे उनकी वो मुराद पुरी हो गई है।

---विज्ञापन---

WhatsApp Unknown 2025-02-05 at 10.38.38 AM

यह भी पढ़ें: Watch Video: कार से स्टंट कर 4 युवकों ने बनाई रील, नप गए रइसजादे चारों कारें सील

---विज्ञापन---

झमाझम बर्फबारी से खुश हुए सैलानी

जैसे ही बर्फबारी शुरू हुई तो होटलों में रुके हुए सैलानी बाहर आ गए और बर्फबारी का आनंद उठाने लगे। रुई की तरह बर्फ गिर रही थी और सैलानी नाचते-झुमते काफी इंजॉय कर रहे थे।

Manali Snowfall Side Effect

ऐसा लगा कि उनकी मन की मुराद पुरी हो गई है। ऊंची-ऊंची बर्फीली वादियों में घुमना और उसका लुत्फ उठाना अधिकतर लोगों का सपना होता है जो कई लोगों का हो ही गया है।

किसानों को भी फायदा

जहां एक तरफ मनाली में हो रही बर्फबारी से सैलानियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। वहीं किसानों की भी मौज आ गई है। लंबे समय से बर्फबारी न होने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन अब वो भी खुश हो गए हैं।

दरअसल बर्फ पड़ने से किसानों की फसल को नमी मिल जाएगी, जो एक अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से बड़ी खबर, स्वामी शंकराचार्य के पंडाल में आग, पहले भी आगजनी के कई हादसे

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 05, 2025 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें