---विज्ञापन---

Watch Video: कार से स्टंट कर 4 युवकों ने बनाई रील, नप गए रइसजादे चारों कारें सील

Watch Video: कार से स्टंट करने वाले युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गाड़ियों में कुछ लड़के हाथों में गन लिए विंडो से बाहर निकल स्टंट करते नजर आ रहे हैं। अब वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार कारों को जब्त कर लिया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 5, 2025 09:57
Share :
Bhadohi News
Bhadohi News

Watch Video: (शरद मौर्या) सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग ऐसे-ऐसे काम करने लगते हैं जो उन्हीं की मुश्किल बढ़ा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टंटबाजी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। ये मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है जहां पर एर्टिगा कार में कुछ लड़के रील बनाते हुए स्टंट करते नजर आ रहे थे। उनकी ये शर्मनाक हरकत पुलिस की नजरों में आ गई, जिस वजह से वो चारों गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं।

कहां का है मामला?

दरअसल ये मामला यूपी के भदोही शहर का है जहां इंटरमीडिएट के कुछ छात्र अपने फेयरवेल पार्टी के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने चलती कारों से बाहर निकलकर स्टंट किए। उन्होंने उस वीडियो को हनी सिंह के मिलेनियर गाने पर एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मुठभेड़ में मृत घोषित बदमाश निकला जिंदा, शवगृह से कैसे हुआ फरार? जानें पूरी कहानी

वीडियो सामने आते ही पुलिस आई हरकत में

इन लड़कों का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वो पुलिस की नजर में आ गया। फिर क्या था, पुलिस एक्शन में आई और स्टंट करने वाले लड़कों की क्लास लग गई। इन वीडियो की तुरंत जांच शुरू की गई और जांच के बाद पुलिस ने चार एर्टिगा कारों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया।

---विज्ञापन---

आम जनता के लिए बताया खतरनाक

इस वीडियो के वायरल होने के बाद भदोही सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि छात्रों द्वारा किए गए इस तरह बहुत शर्मनाक हैं। ऐसे स्टंट करना न सिर्फ उन लोगों के लिए खतरनाक है, बल्कि आम जनता के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं। साथ ही, यह परिवहन नियमों का उल्लंघन है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से बड़ी खबर, स्वामी शंकराचार्य के पंडाल में आग, पहले भी आगजनी के कई हादसे

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 05, 2025 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें