---विज्ञापन---

Kalka Shimla Toy Train: हनीमून कपल्स के लिए एक और शानदार तोहफा, ये टॉय ट्रेन बढ़ाने जा रही है रोमांच

Kalka Shimla Toy Train: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) घूमने के लिए जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। कालका-शिमला हेरिटेज सेक्शन (Kalka Shimla Toy Train) पर अब ऐसे नए कोचों का ट्रायल हुआ है, जिनसे आप रास्ते के सभी मनोरम दृश्यों को निहार सकते हैं। रेल मंडल अधिकारियों का कहना […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 23, 2024 20:35
Share :
Kalka-Shimla Toy Train New panoramic view coaches trial run on Shimla track, honeymoon thrill will increase

Kalka Shimla Toy Train: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) घूमने के लिए जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। कालका-शिमला हेरिटेज सेक्शन (Kalka Shimla Toy Train) पर अब ऐसे नए कोचों का ट्रायल हुआ है, जिनसे आप रास्ते के सभी मनोरम दृश्यों को निहार सकते हैं। रेल मंडल अधिकारियों का कहना है कि कोचों का ट्रायल रन सफलतापूर्वक हुआ है।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले दो नए मनोरम दृश्य वाले कोच नियमित ट्रेन के साथ कालका से शिमला ले जाए गए थे। अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि वही ट्रेन सफलतापूर्वक वापस लौटी है।

---विज्ञापन---

नए कोचों का सफलतापूर्वक हुआ ट्रायल

अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि हमने इन कोचों का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया है। ट्रायल रन के लिए नियमित ट्रेनों में एक-एक कोच लगाया गया था। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण तब तक किया जाएगा, जब तक कि हम इस रेल खंड पर पांच नए कोचों की एक पूरी ट्रेन नहीं चलाते।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल

25 किमी प्रतिघंटा के रफ्तार से दौड़ेंगे

उन्होंने कहा कि ट्रेन की गति बढ़ाने का परीक्षण बाद में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोच इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि वे 25 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकते हैं। बता दें कि ये टॉय ट्रेन आमतौर पर 20 से 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।

कोच फैक्ट्री कपूरथला में बने हैं ये खास कोच

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन कोचों को खासतौर पर बनाया गया कि इसमें बैठने वाले लोग रास्ते के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि ये कोच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बने हैं। भाटिया ने कहा कि कोच हेरिटेज सेक्शन पर उच्च गति को भी बनाए रखेंगे। ट्रायल रन में यात्रियों के आराम का भी ख्याल रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः गोवा-केरल क्यों जाना, जब UP में ही मौजूद है बीच का खजाना… हनीमून डेस्टिनेशन 

कोच की छतों पर भी लगे हैं बड़े-बड़े शीशे

अधिकारियों ने बताया कि कोचों की मुख्य विशेषता इसके मनोरम दृश्य हैं, जिसमें शीशे की खिड़कियां और छत पर शीशे लगे हैं। कोच फैक्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोचों को नए न्यूमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम तकनीक से लैस किया गया है। जबकि मौजूदा कोच में वैक्यूम ब्रेक सिस्टम है।

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(ujackets.com)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 28, 2023 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें