---विज्ञापन---

दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल

Honeymoon Destination in Uttar Pradesh: शादी के बाद अगर न्यू कपल हनीमूल (Honeymoon Couple) प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप गोवा का बीच, केरल के हाउस बोट और हिमाचल के ट्री हाउस को भूल जाएंगे। चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 19, 2022 14:23
Share :

Honeymoon Destination in Uttar Pradesh: शादी के बाद अगर न्यू कपल हनीमूल (Honeymoon Couple) प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप गोवा का बीच, केरल के हाउस बोट और हिमाचल के ट्री हाउस को भूल जाएंगे। चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित टाइगर रिजर्व में यह जगह मौजूद है।

यहां आपको गोवा के बीच की फील और केरल की हाउस बोट के साथ वाइल्ड लाइफ का मजा भी आएगा। यह यूपी का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां काफी तादात में न्यू कपल्स पहुंचते हैं। इसका नाम है चूका बीच।

और पढ़िएहनीमून कपल के लिए जन्नत से कम नहीं भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, आ जाएगा ‘कुछ-कुछ होता है’ का फील

नदी की कलकल और पक्षियों की चहक

यहां काफी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं। इतना तो तब है कि इसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सीमा से लगा हुआ है। नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर मिलती है।

नदी की कल-कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद की अनुभूति देगी। नदी के किनारे का रेत गोवा की कमी महसूस नहीं होने देगा। नदी के बीच एक टीला स्थित है।

इस तारीखों से शुरू होती है बुकिंग

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेवसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ के मुताबिक 15 नवंबर से 31 मार्च तक के लिए सफारी को लोगों के लिए खोला जाता है। इसके बाद 1 अप्रैल से 15 जून तक के लिए खोला जाता है।

जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो देखेंगे कि इसके साथ में ही चूका ईको टूरिज्म के लिए भी बुकिंग दिखती है। यहां जाकर आप ट्री हट, बैंबू हट और थारू हट के लिए बुकिंग करा सकते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इससे ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

और पढ़िए Lifestyle: हैंडबैग्स की हैं शौकीन तो जानें उसे स्टाइल करने के सही तरीके

ऐसे पहुंच सकते हैं चूका बीच

यहां जाने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यहां से 65 किमी को सड़क मार्ग तय करके आप चूका बीच तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ समेत कई जिलों से पीलीभीत के लिए राज्य परिवहन निगम की बसें भी लगातार चलती हैं।

और पढ़िए –  Lifestyle  से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 15, 2022 06:22 PM
संबंधित खबरें