Honeymoon Destination in Uttar Pradesh: हनीमून मनाने के लिए लोग गोवा, हिमाचल या फिर केरल जाते हैं। अगर आपको उत्तर प्रदेश में ही इन तीनों हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination) का कॉम्बो पैक मिल जाए तो कैसा रहेगा? जी हां…, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक ऐसी जगह है जहां आप गोवा के बीच और हिमाचल-केरल की वाइल्ड लाइफ का पूरा-पूरा फील आएगा। यह बीच दिल्ली से महज 335 किमी की दूरी पर है।
विडन कॉटेज का लें आनंद
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के टाइगर रिजर्व में यह जगह ‘चूका बीच’ (Chuka Beach) मौजूद है। यहां नेपाल से आने वाले शारदा नदी का किनारा है। जो एक तरह का बीच है। इसके अलावा टाइगर रिजर्व की ओर से यहां बुडन कॉटेज भी बनाए गए हैं। जिनके लिए आप पहले से बुकिंग भी करा सकते हैं। आइए आपको बताते दें इसकी खासियतें।
यहां आपको गोवा के बीच की फील और केरल की हाउस बोट के साथ वाइल्ड लाइफ का मजा भी आएगा। यह यूपी का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां काफी तादात में न्यू कपल्स पहुंचते हैं। इसका नाम है चूका बीच।
और पढ़िए – Paal Poli Recipe: क्या आपने कभी ट्राय की है टेस्टी पाल पोली रेसिपी? जानें आसान विधि
काफी संख्या में यहां आते हैं हनीमूल कपल्स
यहां काफी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं। इतना तो तब है कि इसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सीमा से लगा हुआ है। नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर मिलती है।
नदी की कल-कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद की अनुभूति देगी। नदी के किनारे का रेत गोवा की कमी महसूस नहीं होने देगा। नदी के बीच एक टीला स्थित है।
इस वेवसाइट पर देखे पूरा विवरण
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेवसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ के मुताबिक 15 नवंबर से 31 मार्च तक के लिए सफारी को लोगों के लिए खोला जाता है। इसके बाद 1 अप्रैल से 15 जून तक के लिए खोला जाता है।
जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो देखेंगे कि इसके साथ में ही चूका ईको टूरिज्म के लिए भी बुकिंग दिखती है। यहां जाकर आप ट्री हट, बैंबू हट और थारू हट के लिए बुकिंग करा सकते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इससे ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
और पढ़िए – इस क्रिसमस नॉन अल्कोहोलिक पार्टी में ट्राय कर सकते हैं ये दो मॉकटेल रेसिपी, जानिए
यहां पहुंचने के ये हैं आसान रास्ते
यहां जाने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यहां से 65 किमी को सड़क मार्ग तय करके आप चूका बीच तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ समेत कई जिलों से पीलीभीत के लिए राज्य परिवहन निगम की बसें भी लगातार चलती हैं।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By