Himachal Pradesh Politics : उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई। इन राज्यों में से सबसे बड़ा उलटफेर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला। हिमाचल में कांग्रेस के 40 विधायकों में 6 ने क्रॉस वोटिंग कर दी। कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन को बराबर-बराबर 34-34 वोट मिले। बाद में टॉस के आधार पर हर्ष महाजन को विजयी घोषित कर दिया गया। क्रॉस वोटिंग करने के कांग्रेस के 6 विधायक और 3 निर्दलीय विधायक ‘गायब’ हो गए हैं। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या हिमाचल में सुक्खू सरकार के साथ कोई बड़ा खेल होने वाला है।
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कुल 9 क्रॉस वोटिंग हुई। कांग्रेस के 6 और निर्दलीय के 3 विधायकों ने भाजपा के पक्ष में वोट डाला। हिमाचल में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद सभी 9 विधायक पंचकूला पहुंच गए हैं। ये विधायक पंचकूला के सेक्टर-1 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुके हैं। रेस्ट हाउस में न तो किसी व्यक्ति को जाने की इजाजत है और न ही मीडिया को।
यह भी पढ़ें : बीजेपी यूपी-हिमाचल में ही उलझी रही, उधर कर्नाटक में कांग्रेस ने कर दिया ‘खेला’
#WATCH | Rajya Sabha Elections | When asked about speculations of BJP bringing a No Confidence Motion against him, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "…We will see when the Assembly session commences…Those who have gone (cross-voted) are being asked by their… pic.twitter.com/Djq8CRd0m8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 27, 2024
कांग्रेस और निर्दलीय के इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस के छह विधायकों में सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, बड़सर से आईडी लखनपाल, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और गगरेट से चैतन्य शर्मा शामिल हैं, जिन पर क्रॉस वोटिंग करने का शक है। वहीं, निर्दलीय विधायकों में हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग की।
सीएम ने विधायकों को अगवा करने का लगाया आरोप
इस बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पांच से छह विधायकों को ‘अगवा’ कर लिया गया और उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा हरियाणा पुलिस के काफिले में साथ ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इन विधायकों के परिजन उनसे (विधायकों से) संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आसमानी आफत का कहर, कुल्लू में 30 सेकेंड में भरभराकर गिरी 7 इमारतें, Video
हिमाचल में बहुमत के लिए चाहिए 35 विधायक
राज्य में चर्चा चल रही है कि अगर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत नहीं सकते हैं तो भाजपा विधानसभा में सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। हिमाचल में कुछ 68 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें कांग्रेस के पास 40 विधायक और भाजपा के पास 25 विधायक हैं। साथ ही तीन निर्दलीय विधायक भी हैं। अगर कांग्रेस के छह विधायक पाला बदल लेते हैं तो सुक्खू सरकार अल्पमत में आ जाएगी। कांग्रेस के पास 34 विधायक रह जाएंगे, जोकि बहुमत के लिए 35 के आंकड़े से एक कम है।