Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम चरण जोरों पर है। दोनों पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस जहां प्रदेश में ओपीएस के मुद्दे पर चुनाव मैदान में है। वहीं आज मंगलवार दोपहर बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शिमला (Shimla) में पत्रकार वार्ता करके भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मांग की कि पीएम नरेंद्र मोदी को पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया है, अब हिमाचल में भी करेंगे। हिमाचल में प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर कांग्रेस ने कहा कि राज्य में सरकार बनते ही पहली मंत्रिमंडल बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।
बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी? आप कब तक मोदी जी का चेहरा सामने रखकर राजनीति करेंगे? पता नहीं मोदी जी को महसूस हो रहा है कि नहीं लेकिन उनका खुद का काम नीचे आ रहा है। अगर लोगों को उनके 2014 के भाषण सुना दें तो हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी: राजस्थान CM अशोक गहलोत, शिमला pic.twitter.com/wBnHgBo0t6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
---विज्ञापन---
सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी? आप कब तक मोदी जी का चेहरा सामने रखकर राजनीति करेंगे? पता नहीं मोदी जी को महसूस हो रहा है कि नहीं लेकिन उनका खुद का काम नीचे आ रहा है। अगर लोगों को उनके 2014 के भाषण सुना दें तो हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अशोक गहलोत ने कहा कि हिमाचल समेत आसाम और केरल सरकार ने भी OPS बहाल करने से बचने के लिए कमेटी का गठन किया है। यह केवल कर्मचारियों के रोष से बचने के लिए किया गया है। यदि इन राज्यों में सरकारों की नीति और नीयत साफ होती तो OPS को सीधे लागू कर देते। गहलोत ने कहा कि OPS लागू करने से राजस्थान के कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।
शिमला में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है, हमारी लड़ाई नीतियों और विचारधाराओं के लिए है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्य में गारंटी और घोषणापत्र लागू किया जाएगा।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी। जबकि वोटिंग की गिनती 8 दिसंबर को होगी। राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है।