Exit Polls 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों के एग्जिट पाेल सामने आ चुके हैं। इन अनुमानों के बाद राजनेताओं ने इन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुजरात में आप नेता एग्जिट पोल में बीजेपी को आगे दिखाए जाने को मानने को तैयार नहीं है। यहां आप गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का अंदाजा लगाना मुश्किल है। भाजपा सरकार नहीं बनाएगी, हम पहले चरण में 51 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि दूसरे चरण में 52 से अधिक सीटें जीतेंगे। एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। राज्य में भाजपा का पतन हो रहा है।
आप गुजरात CM पद के उम्मीदवार गढ़वी बोले, एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का अंदाजा लगाना मुश्किल
#GujaratElections2022 | It's difficult to predict results through exit polls. BJP won't form govt, we'll win over 51 seats in phase 1 while over 52 seats in phase 2. Exit polls will be proved wrong. BJP is declining in the state: AAP Gujarat CM candidate Isudan Gadhvi#ExitPolls pic.twitter.com/ffBJD746J2
— ANI (@ANI) December 5, 2022
---विज्ञापन---
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा- बीजेपी गुजरात की जनता के साथ मिलकर नया इतिहास लिख रही है। गुजरात के लोगों ने बीजेपी से ज्यादा चुनाव लड़ा है। हमारी पार्टी, बीजेपी, राज्य में विकास को और तेज करेगी।
BJP along with the people of Gujarat is scripting new history. The people of Gujarat have fought the elections more than the BJP. Our party, BJP, will further expedite the development in the state: Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi on #ExitPolls #GujaratElections2022 pic.twitter.com/gA6QwdiHIp
— ANI (@ANI) December 5, 2022
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कई एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है तो कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर दिख रही है। हमें 8 दिसंबर तक इंतजार करना चाहिए। हमारे विश्लेषण के मुताबिक बीजेपी के आराम से सरकार बनाने की पूरी संभावना है।
#HimachalPradesh | Shimla: Many of the exit polls are showing BJP forming govt while some show a neck-to-neck fight on a few seats. We should wait till Dec 8. According to our analysis there's complete possibility of BJP comfortably forming the govt: CM Jairam Thakur#ExitPolls pic.twitter.com/zlqITrzxRw
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से न्यूज़ 24-टुडेज चाणक्या स्टेट एनालिसिस में बीजेपी को 150 ± 11 सीटें , कांग्रेस को 19 ± 9 सीटें, आम आदमी पार्टी को 11±7 सीटें और अन्यों को 2±2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से न्यूज़ 24-टुडेज़ चाणक्या स्टेट एनालिसिस में बीजेपी को 33 ±7 सीटें , कांग्रेस को भी 33 ±7 सीटें और अन्यों को 2±2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें