---विज्ञापन---

हिमाचल

आप गुजरात CM पद के उम्मीदवार गढ़वी बोले, एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का अंदाजा लगाना मुश्किल

Exit Polls 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों के एग्जिट पाेल सामने आ चुके हैं। इन अनुमानों के बाद राजनेताओं ने इन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुजरात में आप नेता एग्जिट पोल में बीजेपी को आगे दिखाए जाने को मानने को तैयार नहीं है। यहां आप गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Dec 6, 2022 16:45
एग्जिट पोल पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया

Exit Polls 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों के एग्जिट पाेल सामने आ चुके हैं। इन अनुमानों के बाद राजनेताओं ने इन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुजरात में आप नेता एग्जिट पोल में बीजेपी को आगे दिखाए जाने को मानने को तैयार नहीं है। यहां आप गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का अंदाजा लगाना मुश्किल है। भाजपा सरकार नहीं बनाएगी, हम पहले चरण में 51 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि दूसरे चरण में 52 से अधिक सीटें जीतेंगे। एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। राज्य में भाजपा का पतन हो रहा है।

आप गुजरात CM पद के उम्मीदवार गढ़वी बोले, एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का अंदाजा लगाना मुश्किल

---विज्ञापन---

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा- बीजेपी गुजरात की जनता के साथ मिलकर नया इतिहास लिख रही है। गुजरात के लोगों ने बीजेपी से ज्यादा चुनाव लड़ा है। हमारी पार्टी, बीजेपी, राज्य में विकास को और तेज करेगी।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि  कई एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है तो कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर दिख रही है। हमें 8 दिसंबर तक इंतजार करना चाहिए। हमारे विश्लेषण के मुताबिक बीजेपी के आराम से सरकार बनाने की पूरी संभावना है।

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के CM व राजनीतिक दलों के नेता शामिल

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से न्यूज़ 24-टुडेज चाणक्या स्टेट एनालिसिस में बीजेपी को 150 ± 11 सीटें , कांग्रेस को 19 ± 9 सीटें, आम आदमी पार्टी को 11±7 सीटें और अन्यों को 2±2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से न्यूज़ 24-टुडेज़ चाणक्या स्टेट एनालिसिस में बीजेपी को 33 ±7 सीटें , कांग्रेस को भी 33 ±7 सीटें और अन्यों को 2±2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 05, 2022 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें