---विज्ञापन---

हरियाणा

मम्मी-पापा के सामने फर्श पर बेटी को पटकती रही दादी, हरियाणा से आई रूह कंपा देने वाली घटना

Sonipat Girl Child Murder: एक ओर भारत ने जहां चंद्रयान-3 की सफलता से दुनिया भर में अपनी धाक जमाई है, वहीं 21वीं सदी में भी जातीय दंभ की वजह से हत्या जैसे मामले न केवल चौंकाते हैं, बल्कि हैरान भी करते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में तीन महीने बच्ची […]

Author Edited By : jp Yadav Updated: Aug 28, 2023 12:36
US Crime News
प्रेमिका ने प्रेमी की बच्ची की हत्या की।

Sonipat Girl Child Murder: एक ओर भारत ने जहां चंद्रयान-3 की सफलता से दुनिया भर में अपनी धाक जमाई है, वहीं 21वीं सदी में भी जातीय दंभ की वजह से हत्या जैसे मामले न केवल चौंकाते हैं, बल्कि हैरान भी करते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में तीन महीने बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, वह भी मां-बाप के सामने।

आरोप है कि अंतरजातीय विवाह से नाराज दादी ने पोती को तीन बार फर्श पर पटक कर मार डाला। इस दौरान बच्ची के दादा और चाचा माता-पिता को पकड़े रहे। इस बीच मां-बाप चीखते रहे, लेकिन परिवार के सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और गुस्साई दादी ने मासूम को फर्श पर तीन बार पटका, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दादा-दादी के अलावा चाचा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

---विज्ञापन---

पीड़ित पिता का नाम राजेंद्र और मां का नाम पूनम है और हत्या की पूरी घटना शुक्रवार की है, लेकिन मामले का खुलासा कुछ दिन बाद हुआ। राजेंद्र के मुताबिक, शुक्रवार शाम को वह घर पहुंचे तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच उनकी मां रोशनी, भाई जयभगवान और पिता रमेश उनसे झगड़ने लगे।

इस बीच पिता ने उनकी पत्नी पूनम को पकड़ा लिया। इस दौरान पूनम की गोद में उनकी तीन महीने की बेटी रोमा थी। अचानक मां रोशनी ने पत्नी पूनम की गोद से रोमा को छीन लिया और तीन बार जमीन पर पटका। इसके चलते रोमा की मौत हो गई। इसके पत्नी को मारपीटकर घर से निकाल दिया।

वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि डेढ़ वर्ष पहले ही राजेंद्र ने दिल्ली की रहने वाली पूनम से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। इसके चलते मां रोशनी बेटे राजेंद्र से नाराज थी। इसके चलते उन्होंने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया।

 

First published on: Aug 28, 2023 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.