Haryana News: दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज को लेकर एक बार फिर हंगामा हुआ है। हिंदू समूह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को खुले में नमाज अदा करते देखे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। कहा जा रहा है कि प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी नमाज पढ़ी जा रही थी। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक, हिंदू समूह के सदस्यों ने खुले में नमाज पढ़ने वालों का विरोध किया। खुले में नमाज के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिंदू समूह ने इस घटना का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा : खुले में नमाज को लेकर हुआ विरोध, ताजा मामला गुरुग्राम सेक्टर 69 का है
---विज्ञापन---◆ इसे लेकर बजरंग दल ने नमाज को लेकर की नारेबाजी
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/smfMKbNve2
— News24 (@news24tvchannel) December 24, 2022
एक साल पहले CM खट्टर ने दिया था ये बयान
बता दें कि करीब एक साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि खुले में नमाज अदा करने की प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि इसका सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जाना चाहिए। सभी को सुविधा (नमाज़ अदा करने के लिए) मिलनी चाहिए, लेकिन किसी को भी दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
और पढ़िए – RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- भारत अब रहने लायक नहीं; भाजपा की नसीहत- वे पाकिस्तान जा सकते हैं
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब खुले में नमाज पढ़ी जा रही है। इस साल जुलाई में लखनऊ के लुलु मॉल के अंदर नमाज अदा कर रहे लोगों के एक समूह का एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। मामला तब और बढ़ गया था, जब एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने मॉल परिसर में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई थी और वहां हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी थी।
इससे पहले अगस्त में भी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ लोगों को खुले में नमाज पढ़ते देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में कम से कम 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Tramadol)