---विज्ञापन---

हरियाणा

International Yoga Day पर पतंजलि ने कुरुक्षेत्र में लगाया शिविर, बाबा रामदेव ने CM सैनी के साथ किया योग

Patanjali News: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार के साथ मिलकर तैयार शुरू करने वाली हैं राज्य में 100 नई योग एवं व्यायाम शालाएं। इस तर्ज में आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 21, 2025 15:02

Patanjali News: हरियाणा में आज योग दिवस के मौके पर कुरुक्षेत्र जिले में पतंजलि ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी शामिल पहुंचे थे। यह कार्यक्रम ब्रह्मसरोवर के पास आयोजित किया गया था। पतंजलि योगपीठ हरियाणा में 100 नए योगशालाओं को स्थापित करने की योजना बना रहा है। आज बाबा रामदेव और सीएम ने मिलकर डेढ़ घंटे तक योग किया।

योग और नेचुरोपैथी का मिलन

आयुष चिकित्सा प्रणाली में योग और प्राकृतिक उपचार को भी जोड़ा जाएगा। जल्द ही इनका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। हरियाणा के सभी कॉलेज और विश्विद्यालयों में योग पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी। वहीं, कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र का भव्य हॉल का निर्माण होगा। साथ ही, योग को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने के लिए अच्छे कोच की नियुक्ति होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Patanjali News: पतंजलि की ये गोली बचाएगी कई बीमारियों से, नींद के अलावा इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट

सीएम सैनी ने इन बातों का किया ऐलान

-मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हरियाणा के कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में ‘अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र’ के लिए हॉल बनेगा।

---विज्ञापन---

-बाबा रामदेव की मौजूदगी में सीएम ने बताया राज्य के विश्वविद्यालयों में योग पर शोध को बढ़ावा देने के लिए ‘योग लेखक प्रोत्साहन योजना’ लागू होंगे।

-हरियाणा में पहले से 883 योग और व्यायामशालाएं है। इस साल इनका इजाफा करके 100 नए योगशालाओं का निर्माण होगा।

-प्राकृतिक और योग चिकित्सा विषयों को आयुष चिकित्सा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता मिलेगी।

-सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों के योग प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा।

-इसके साथ-साथ सभी स्कूलों, कॉलेजों में भी योग की शिक्षा दी जाएगी।

-राज्य में खेल के रूप में योग को बढ़ावा देने के लिए अनुभवी कोचों की नियुक्ति होगी, ताकि इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए सही प्रशिक्षण मिलें।

– राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और दफ्तरों में रोजाना 5 मिनट का वाई ब्रेक (Y-Break) होगा, इसकी मदद से सभी कर्मचारियों को तनावमुक्त रखने का प्रयास किया जाएगा

-नायब सैनी ने वन अर्थ-वन हेल्थ के बारें में भी बताया और कहा पृथ्वी में हर जीव का जीवन दूसरे जीवों के जीवन से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Patanjali News: लिवर-पेट की बीमारियों के लिए रामबाण है दिव्य गोधन अर्क, जानें इस पतंजलि प्रोडक्ट से चौंकाने वाले फायदे

 

First published on: Jun 21, 2025 03:02 PM

संबंधित खबरें