हरियाणा के पानीपत जिले में जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र मिन्ना मर्डर केस में नया अपडेट आया है। रविंद्र को बीती रात करीब 8 बजे माथे में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हमलावर ने रविंद्र के साथ उनके चचेरे भाई विनीत और अन्य व्यक्ति विनय पर भी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
आरोपी की पहचान गांव जागसी के रहने वाले रणबीर के रूप में हुई है। हालांकि वारदात के बाद से ही वह फरार है, लेकिन पुलिस ने हत्याकांड की जांच और आरोपी की तलाश के लिए 5 टीमें गठित कर दी हैं। प्राथमिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक विवाद पता चला और विवाद का कनेक्शन मृतक की साली और उसके पति से है, जो हत्यारोपी का साला है। रविंद्र मूल गांव जागसी का निवासी है, लेकिन आजकल पानीपत के विकास नगर में रहता था।
यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी मुस्कान की जेल में कैसे कट रहीं रातें? पुलिस वालों से की थी ये खास डिमांड
आरोपी मृतक का रिश्तेदार निकला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी रणबीर मृतक रविंद्र का ही रिश्तेदार है। वह रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत जिले के जागसी का रहने वाला है, लेकिन पानीपत के NFL(नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था। मृतक रविंद्र उर्फ मिन्ना की साली की शादी हत्यारोपी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। रणबीर बीती शाम के समय रविंद्र और विनीत दोनों पड़ोसी राजबीर के घर आए थे। उन्होंने आते ही पानी मांगा।
विनय भी आ गया। तीनों आंगन में बैठे थे और राजबीर की पत्नी दूध दोह रही थी। अचानक रणबीर हाथ में पिस्टल लेकर आ गया और आते ही विनय के पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रविंद्र उर्फ मिन्ना और विनीत भी पहुंच गए। रणबीर ने सीधे रविंद्र के माथे में गोली मार दी और एक गोली विनीत के पेट में मारी। फिर रणबीर मौके से भाग गया। राजबीर और रविंद्र के परिजन तीनों घायलों को सिवाह गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सक ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल का किसिंग वीडियो वायरल, जानें क्या सेलिब्रेट करते दिखे दोनों?
कौन हैं रविंद्र मिन्ना?
रविंद्र इनेलो नेता था, लेकिन बाद में जजपा में शामिल हो गया। साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर से JJP ने रविंद्र मिन्ना को टिकट देकर अपना दावेदार बनाया था, लेकिन कागज पूरे नहीं होने से वह नामांकन नहीं भर पाया। इसके बाद 4 अक्टूबर 2024 को रविंद्र ने पानीपत शहरी सीट से निर्दलीय कैंडिडेट पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी को समर्थन देने की घोषणा की, लेकिन जजपा हाईकमान से बातचीत के बाद फैसला वापस ले लिया था। रविंद्र 3 साल पहले जमीनी विवाद में गिरफ्तार हुआ था। रविंद्र पर साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार पर हमला करके 2470 रुपये लूटने के आरोप भी लगे थे। रविंद्र और उनके कुछ साथियों के खिलाफ लूट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।