हरियाणा के भिवानी में मनीषा की संदिग्ध मौत मामले अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हुई है। गैंग ने मनीषा को इंसाफ दिलाएं जाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर लॉरेंस के नाम से एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है। बिश्नोई गैंग ने कहा है कि अगर पुलिस न्याय नहीं दिला पाई, तो वे हत्यारे को मार डालेंगे। गैंग के बदमाश गोल्डी ढिल्लन ने इस मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर इसका दावा किया है।
बता दें कि हरियाणा के भिवानी में 11 अगस्त को प्ले स्कूल की टीचर मनीषा लापता हो गई थी। वह स्कूल से नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पता करने के लिए निकली थी। इसके बाद से वह लापता थी। 13 अगस्त को मनीषा का शव भिवानी में ही एक खेत में पड़ा मिला था। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने दोबारा पोस्टमार्टम और CBI की जांच को लेकर पंचायत की। ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता देख सरकार ने इस मामले को CBI को सौंपे जाने का फैसला किया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश गोल्डी ढिल्लन का पोस्ट वायरल
भिवानी में मनीषा हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश गोल्डी ढिल्लन का एक पोस्ट सामने आया है। पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों ने लिखा है कि अगर हरियाणा पुलिस न्याय नहीं दिला पाई, तो हम हत्यारे को मार देंगे। माना जा रहा है कि लॉरेंस और रोहित गोदारा, दोनों गैंग मनीषा हत्याकांड के जरिए हरियाणा में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में हैं। फिलहाल मनीषा की मौत का मामला हरियाणा में गर्माता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, SP का ट्रांसफर और 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1 मौत पर कैसे मचा बवाल?
ब्रैम्पटन में सोनू चट्ठा की हत्या की जिम्मेदारी ली
इस पोस्ट में आगे लिखा कि गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा के ब्रैम्पटन में सोनू चट्ठा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। पोस्ट में लिखा है कि लॉरेंस का करीबी दोस्त एमपी धनुआ की हत्या की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर रंगदारी वसूल रहा था, इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि गोल्डी ढिल्लों इस समय कनाडा में है और लॉरेंस जेल में है।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव पर हमला क्यों हुआ, किसने ली जिम्मेदारी? सामने आए दो गैंगस्टर के नाम