---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा के इस जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी

Rohtak News: पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लगातार ड्रेनों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रोहतक में भी आपदा प्रबंधन विभाग ने इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा है। अगले 48 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है और रोहतक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 3, 2025 18:07
Rohtak News, Rohtak Latest News, Rohtak Rain, Rohtak Weather, Rohtak DM, Haryana, Rohtak District Deputy Commissioner, रोहतक न्यूज, रोहतक ताजा खबर, रोहतक बारिश, रोहतक मौसम, रोहतक डीएम, हरियाणा, रोहतक जिला उपायुक्त
जलभराव

Rohtak News: पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लगातार ड्रेनों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हरियाणा के रोहतक में भी आपदा प्रबंधन विभाग ने शहर की इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा है। इसके अलावा जिले में अगले 48 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है और आपदा प्रबंधन ने रोहतक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए है। इसके अलावा जिला उपायुक्त ने शहर के साथ कई गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण संबंधि निर्देश दिए है। उन्होने लोगों से बात करके जानकारी ली और आश्वासन दिया कि प्रशासन की हर स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, सड़कें बनी दरिया, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

---विज्ञापन---

अगले आदेश तक रोहतक में सभी स्कूल बंद

हरियाणा के रोहतक में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं बारिश की वजह से जल निकासी की ड्रेनों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। रोहतक के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालत को देखते हुए बारिश के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन ने एडवाइजरी भी जारी की है। शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए गए है। आपदा प्रबंधन की ओर से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं, दमकल विभाग सहित पुलिस को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के आदेश दिए है। वहीं लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए है।

जिला उपायुक्त ने किया गांवों का दौरा

रोहतक में बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। इसी के चलते जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने शहर और कई गांवों का दौरा करने के तैयारी की जानकारी ली है। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से मुलाकात करके लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली है। उन्होने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि ड्रेन का जलस्तर भी अभी ज्यादा नहीं है। उन्होने बताया कि लगभग 300 से अधिक पंप सेट ड्रेनों से पानी निकालने में लगे हुए है। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब के 12 जिलों में बाढ़ से तबाही, 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित

First published on: Sep 03, 2025 06:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.