Singer Fazilpuria Attack Inside Story: बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को मारने आए 5 शूटर्स को गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है कि पांचों शूटर्स सिंगर फाजिलपुरिया को मारने के लिए गुरुग्राम आए थे। हमलावर बिना नम्बर प्लेट की इनोवा कार में थे और सिंगर को मारने की उनकी साजिश को लेकर गुरुग्राम पुलिस को टिप मिली थी।
टिप के आधार पर एक्शन लेते हुए गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में दोनों टीमों ने डेरा डाला और इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कार को रोका, लेकिन कार रोकने की बजाय उसमें सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 4 लोगों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक शूटर गौतम उर्फ गोगी को पीछा करके पकड़ा।
यह भी पढ़ें: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले कौन, फाजिलपुरिया पर बार-बार क्यों होता है जानलेवा हमला?
रोहित शौकीन हत्याकांड में भी थे वांछित
प्राथमिक पूछताछ में पांचों शूटरों ने बताया कि वे सिंगर फाजिलपुरिया पर हमला करने के लिए गुरुग्राम आए थे। आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ पहलवान पुत्र राजपाल निवासी लोहा माजरा झज्जर, पदम उर्फ राजा पुत्र साहिब सिंह गांव लोहा माजरा झज्जर, आशीष उर्फ आशु पुत्र श्री देव गांव जिला सोनीपत, गौतम उर्फ गोगी पुत्र अमन सिंह वाशी दिपालपुर सोनीपत और शुभम उर्फ काला पुत्र रोहतास गांव जाजल जिला सोनीपत के रूप में हुई।
पांचों शूटर सिंगर फाजिलपुरिया के सहयोगी रोहित शौकीन हत्याकांड में भी वांछित थे। सिंगर फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई 2025 को हुए फायरिंग मामले में भी वांछित थे। गौतम उर्फ गोगी के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-10 पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज है। पुलिस को इनपुट मिला है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया ने सिंगर राहुल यादव उर्फ सिंगर फाजिलपुरिया की हत्या करने की साजिश रची है।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में 5 शूटर्स का एनकाउंटर, सिंगर फाजिलपुरिया को आए थे मारने
सिद्धू मूसेवाला पर हमले पर दिया था बयान
बता दें कि सिंगर फाजिलपुरिया ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि मूसेवाला पर हमला नहीं होना चाहिए था। इस बयान के बाद उनको लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी आया था, वहीं सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने का ऐलान करने वाले सुनील सरधानिया और दीपक नांदल को फाजिलपुरिया ने अपना दोस्त बताया था।