दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है और हालात इतने बिगड़ गए हैं कि गुरुग्राम में भी रविवार को ग्रैप-4 के सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं. इस बीच प्रशासन ने ऑफिसों की टाइमिंग और कामकाज की व्यवस्था में बदलाव करने का भी ऐलान किया. जिले के उपायुक्त अजय कुमार ने निर्देश जारी करते हुए सभी निजी संस्थानों और कॉरपोरेट कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को 22 दिसंबर से घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की अनुमति दें. यह व्यवस्था अगली सूचना तक लागू रहेगी.
GRAP-IV लागू होने के बाद लिया गया ये फैसला
यह कदम ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-IV) के चौथे स्टेज के लागू होने के बाद उठाया गया है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 13 दिसंबर को एडवाइजरी जारी कर दिल्ली-एनसीआर के लिए GRAP-4 लागू किया था. इस चरण के तहत प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आपात उपायों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: नई डिमांड को लेकर जीतन राम मांझी के फिर बगावती तेवर, बेटे संतोष सुमन को खुले मंच से दी नसीहत
स्टेज-4 के दिशा-निर्देशों में राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार से कहा गया है कि वे अपने दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक रखें, जबकि बाकी स्टाफ वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम करे. इसी क्रम में गुरुग्राम उपायुक्त ने सभी निजी दफ्तरों और कंपनियों को इस नीति का पालन करने की सलाह दी है ताकि ट्रैफिक और वाहनों से निकलने वाले धुएं में कमी लाई जा सके.
सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव
निजी दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम गाइडलाइन के साथ-साथ, प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों के टाइमिंग में भी संशोधन किया है. डीसी अजय कुमार के आदेश के मुताबिक, अब गुरुग्राम में राज्य सरकार के अधीन सभी विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करेंगे.








