---विज्ञापन---

हरियाणा

एल्विश यादव पर हमला क्यों हुआ, किसने ली जिम्मेदारी? सामने आए दो गैंगस्टर के नाम

रविवार सुबह गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के घर पर करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई। हमले के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। अब गैंगस्टर्स नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 17, 2025 12:12
Elvish yadav
एल्विश यादव पर हमले की जिम्मेदारी दो गैंगस्टर्स ने ली है

यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के घर पर रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की है। सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच उनके घर पर हमला हुआ। हालांकि, इस दौरान एल्विश यादव घर पर नहीं थे। अब दो गैंगस्टरों ने एल्विश यादव पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

एल्विश यादव पर हमला कराने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। दोनों के ऊपर पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में अपना वर्चस्व बनाना चाहता है, बिजनेसमेन के साथ ही साथ अन्य लोगों से रंगदारी मांगता है और उन्हें धमकी देता है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दोनों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और चेतावनी दी है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करेगा, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है।

वहीं भाऊ गैंग द्वारा जिम्मेदारी लिए जाने पर एल्विश यादव के पिता ने कहा है कि मुझे भी इसकी जानकारी नहीं है, मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। एल्विश यादव से बात हो गई है। उनकी जान को खतरा तो है ही लेकिन मुझे पूरी जानकारी नहीं है। हम सुरक्षा के बारे में अभी सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : फायरिंग के बाद Elvish Yadav के घर का वीडियो वायरल, यूट्यूबर के पिता ने दिखाईं छलनी दीवारें

घटना के दौरान एल्विश यादव के केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मुके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने नमूने इकट्ठा किए और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू की जा रही है और परिवार द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद पूरी जांच शुरू की जाएगी।

बता दें कि एल्विश का विवादों से पुराना नाता है, वह एक जाने माने यूट्यूबर हैं और बिग-बॉस OTT के विजेता भी रह चुके हैं। इसे पहले वह सापों के जहर को पार्टी में इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर चुके हैं।

First published on: Aug 17, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें