---विज्ञापन---

Haryana Election: JJP-ASP अलायंस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे-कहां से मिला टिकट?

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई। इस बीच जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 11, 2024 21:18
Share :
Dushyant Chautala and Chandrashekhar Ravan Announces Alliance For Haryana Assembly Election 2024
JJP-ASP अलायंस की चौथी लिस्ट जारी।

JJP-ASP Alliance Candidates List : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर रण सज चुका है, जिसमें राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच JJP-ASP अलायंस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। आइए जानते हैं कि किसे कहां से टिकट मिला?

हरियाणा चुनाव में दुष्यतं सिंह चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच गठबंधन है। जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने बुधवार को एक और सूची जारी की, जिसमें 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। गठबंधन की यह चौथी लिस्ट है। इससे पहले अलायंस ने दोपहर के समय 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें जेजेपी के 15 और एएसपी के 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए AAP की 5वीं लिस्ट जारी, अबतक 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

59 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने 4 सिंतबर को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 19 कैंडिडेट शामिल किए गए थे। गठबंधन की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। अलायंस ने अबतक 59 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Video: हरियाणा की इन 5 हॉट सीटों पर कौन मारेगा बाजी? Congress-BJP-JJP में दिलचस्प मुकाबला

चौथी लिस्ट में JJP के इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

सीट : प्रत्याशियों के नाम

कालका : एडवोकेट बलबीर सैनी
असंध : माया राम रोड़
इसराना : डॉ सुनील सौदापुर
बरोदा : दीपक मलिक
फतेहाबाद : सुभाष गोरछिया
ऐलनाबाद : अंजनी लढा
बरवाला : डॉ अनंतराम
बवानीखेड़ा : गुड्डी लांगयान
कोसली : लविंदर सिंह यादव
तिगांव : टीका राम भारद्वाज

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Sep 11, 2024 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें