---विज्ञापन---

गुरुग्राम में DLF बनाएगी नया शॉपिंग मॉल, निवेश पर 1700 करोड़ रुपये खर्चने की तैयारी पूरी

Dlf new shopping mall in gurugram: रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF अब गुरुग्राम में अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने यहां अपना नया शॉपिंग मॉल खोलने का प्लान बनाया है। जिसके तहत इस तिमाही में गुरुग्राम में 25 लाख वर्ग फुट में नया शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा। कंपनी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 09:21
Share :
Gurugram News, Haryana News

Dlf new shopping mall in gurugram: रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF अब गुरुग्राम में अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने यहां अपना नया शॉपिंग मॉल खोलने का प्लान बनाया है। जिसके तहत इस तिमाही में गुरुग्राम में 25 लाख वर्ग फुट में नया शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा। कंपनी की ओर से 1700 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही गई है।

वहीं, फिलहाल डीएलएफ के पास 42 लाख वर्ग फुट का खुदरा क्षेत्र है। कंपनी के पास कुल 9 एसेट्स दिल्ली एनसीआर में हैं। जिसमें मॉल और शॉपिंग सेंटर शामिल हैं। डीएलएफ लिमिटेड के पास ही यहां पर 3.4 लाख वर्ग फुट का खुदरा पोर्टफोलियो भी है। बाकी एसेट्स डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स (डीसीसीडीएल) के तहत आती हैं। इसे सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी और डीएलएफ के बीच एक ज्वाइंट वेंचर माना जाता है।

आवासीय परियोजना डेवलप करने पर भी ध्यान

नए शॉपिंग मॉल के बारे में डीएलएफ के वाइस चेयरमैन और एमडी (रेंटल कारोबार) श्रीराम खट्टर का भी पक्ष आया है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के बाद तेजी से वापसी की है। गुरुग्राम में नए शॉपिंग मॉल का निर्माण इसी तिमाही में शुरू होने की संभावना है। कंपनी के पास हालांकि इसके लिए जमीन तो है। लेकिन 1700 करोड़ रुपये इसके निर्माण पर लगेंगे। कंपनी की ओर से फिलहाल गोवा में भी छह लाख फुट के क्षेत्र में मॉल बनवाया जा रहा है। डीएलएफ का ध्यान लोगों की जरूरतों को देखते हुए आवासीय परियोजना को डेवलप करने पर भी है।

यह भी पढ़ें-प्रेम कहानी का ‘खूनी’ अंत; शादीशुदा प्रेमिका कहती थी-मुझसे शादी करो, हद पार हुई तो बेटे के सामने काटी गर्दन

कंपनी हाई स्ट्रीट शॉपिंग सेंटर डेवलप करने के बारे में भी सोच रही है। अप्रैल और जून तिमाही के दौरान डीसीसीडीएल ने 1412 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है। हर साल के हिसाब से यह 12 फीसदी अधिक है। लाभ की बात करें, तो यह 391 करोड़ था। जो प्रतिवर्ष के लिहाज से 21 फीसदी अधिक रहा है। पहली तिमाही में खुदरा कारोबार से 187 करोड़ रुपये कमाए गए थे।

First published on: Oct 05, 2023 09:21 AM
संबंधित खबरें