AAP attacked Haryana government for Famers: हरियाणा के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मंडियों में पड़ी धान और बाजरे की फसलों की खरीद ना होने, खरीद के समय एमएसपी ना मिलने और किसानों के खेतों से रेता न हटवाने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। मंडियों में किसान अपनी फसल लेकर बैठे हैं, कभी उन्हें गेट पास नहीं मिलता है, कभी टोकन नहीं है। कभी उनकी पोर्टल की डिटेल नहीं मिल रही है। ऐसे में किसान अपनी फसल मंडियों में खुले में रखने को मजबूर हैं।
कई जिलों में बाजरे की फसल की खरीद भी नहीं हुई
उन्होंने कहा कि लाखों टन धान किसानों का मंडियों में पड़ा है, वहीं कई जिलों में बाजरे की फसल की खरीद भी नहीं हुई है, लेकिन सरकार खरीद की व्यवस्था नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खरीद शुरू होने से पहले मंडियों में व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन कभी धान में नमी बताकर तो कभी बाजरे की क्वालिटी खराब बताकर खरीद न होने से खट्टर सरकार के सभी दावों की पोल खुल गई।
खट्टर सरकार में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं
उन्होंने कहा बाढ़ की आपदा के तीन महीने बाद भी करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और फतेहाबाद के तीन हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर रेता जमा है। इसको हटवाने को लेकर सरकार ने योजना भी बनाई थी, लेकिन अभी तक न तो रेता हटाया गया और न ही बाढ़ के नुकसान का मुआवजा मिला। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। अब बुआई का सीजन आने वाले है। अगर, समय रहते खेतों से रेता नहीं हटाया गया तो इस बार किसानों को बिना बुवाई करे ही सीजन निकलेगा।
दिक्कत के कारण धान की खरीद नहीं हो रही
दूसरी तरफ मौसम खराब होने के आसार बने हुए हैं। किसानों की फसल खरीद के इंतजार में मंडियों में है। कहीं लिफ्टिंग नहीं हो रही, कहीं धान में नमी बताकर किसानों को खरीद का आश्वासन दिया जा रहा है। इससे किसान फसल प्राइवेट हाथों में बेचने को मजबूर हैं। वहीं पोर्टल की दिक्कत के कारण धान की खरीद नहीं हो रही। उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर से अपील करते हुए कहा कि सभी जिलों की मंडियों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर फसल की खरीद सुनिश्चित करें। किसानों की पोर्टल की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर धान की खरीद शुरू करवाएं।
किसानों के साथ नहीं होने दिया जाएगा कोई भी अन्याय
सांसद ने कहा कि आप पार्टी हर मुसीबत में प्रदेश के किसानों के साथ खड़ी है। यदि जल्द ही मंडियों में व्यवस्था कर खरीद शुरू नहीं करवाई गई तो पार्टी के पदाधिकारी मंडियों में जाकर धान की खरीद सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।