---विज्ञापन---

हरियाणा की कंपनी ने कर्मचारियों को दिवाली पर गिफ्ट की कार, ऑफिस बॉय की भी हो गई मौज

Haryana Company Owner Gift Tata Punch Car to Employees on Diwali: हरियाणा के पंचकुला में एक फार्मास्युटिकल कंपनी ने कर्मचारियों को कार दी है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 3, 2023 19:43
Share :
Haryana company owner gift tata punch car to employees on Diwali
Haryana company owner gift tata punch car to employees on Diwali

Haryana Company Owner Gift Tata Punch Car to Employees on Diwali: दिवाली पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देती हैं, लेकिन हरियाणा की एक कंपनी ने गजब कर दिया। हरियाणा के पंचकुला में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में कार दी हैं। कंपनी के निदेशक अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी कहते हैं। उन्होंने 12 ‘स्टार परफॉर्मर्स’ को कारें भेंट कीं।

ऑफिस बॉय को भी मिली कार

फार्मास्युटिकल कंपनी मिट्स हेल्थकेयर अपने 38 और कर्मचारियों को कारें पेश करने की योजना बना रही है। खास बात यह है कि कार को पाने वाले लोगों में एक ऑफिस बॉय भी शामिल है। कंपनी के मालिक एमके भाटिया अपनी कंपनी की सफलता का श्रेय कर्मचारियों की “कड़ी मेहनत, समर्पण और वफादारी” को देते हैं। उनका कहना है कि कई कर्मचारी कंपनी शुरू होने के बाद से ही उनके साथ हैं।

---विज्ञापन---

कुछ को गाड़ी चलाना भी नहीं आता

भाटिया के अनुसार, ये कारें सिर्फ दिवाली उपहार नहीं हैं, बल्कि कंपनी में उनकी “अटूट प्रतिबद्धता और विश्वास” का पुरस्कार हैं। दिलचस्प बात यह है कि जिन कर्मचारियों को कारें मिलीं उनमें से कुछ को गाड़ी चलाना भी नहीं आता। वे इस सरप्राइज को पाकर अचंभित रह गए। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इसे सपने में भी नहीं सोचा था।

---विज्ञापन---

कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत से प्रभावित

भाटिया ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत से प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने दिवाली पर सरप्राइज देने का फैसला किया। भाटिया ने कहा- मैं उन्हें एक सेलिब्रिटी की तरह विशेष महसूस कराना चाहता था। यह सब एक सकारात्मक सोच के कारण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि कंपनी ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन कर्मचारी हमारे साथ रहे और कंपनी को आगे बढ़ने में मदद की। “वे हमारे स्टार हैं।”

ये भी पढ़ें: नई कार खरीदते हुए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 03, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें