Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ सीईसी राजीव कुमार ने बेबाक होकर सभी सवालों के जवाब दिए। इस बीच ईवीएम पर सवाल उठाने वाली पोलिटिकल पार्टियों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के लिए यह कोई नई बात नहीं है।
"कुछ पार्टी EVM पर सवाल उठाती रही, बाद में जीत गए, तो उन्होंने सोचा सवाल नहीं उठाना चाहिए था"
---विज्ञापन---◆ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार @ECISVEEP pic.twitter.com/uRssxH0Dfh
— News24 (@news24tvchannel) November 3, 2022
सीईसी ने आगे किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना बोले निष्पक्ष चुनावों का आयोजन हमारी विरासत है। उन्होंने कहा कि बोलकर समझाने की जरूरत नहीं। चुनाव के नतीजे बताते हैं कि हमारा एक्शन क्या था। उन्होंने कहा जो पोलिटिकल पार्टियां पहले चुनाव से पहले ईवीएम पर सवाल उठातीं हैं।
चुनाव से पहले ईवीएम की शिकायत करते हुए लबी-लंबी चिठ्ठीयां लिखते हैं। जब रिजल्ट उनके पक्ष में आ जाता है तो वह पोलिटिकल पार्टियां कुछ नहीं बोलती। वह चुप हो जाते हैं।
अभी पढ़ें – दिल्ली में पीएम मोदी का भावुक कर देने वाला भाषण, बोले- मैंने बहुत गालियां सुनीं, खूब आरोप लगे
आगे सीईसी ने कहा ईवीएम और नतीजों पर सवाल उठातना भारतीय मतदाताओं का अपमान करने के सामान है। आगे वह बोले की इन बातों पर अधिक डिटेल में जाना ठीक नहीं। निष्पक्षता से चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। हम उसे अपनी विरासत के साथ निभाएंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें