---विज्ञापन---

कट मारने के चक्कर में रिंग रोड की वाल पर लटका बाइक सवार; Video देख आप भी कहेंगे-हेलमेट पहनना जरूरी है

Surat Ring Road Accident CCTV: गुजरात के सूरत में रविवार सुबह एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह वह एकदम फुल स्पीड में आगे दौड़ रही गाड़ी को ओवरटेक करने की जुगत में रोड की सेफ्टी वाल पर जा गिरा।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 8, 2023 22:06
Share :

ठाकुर भूपेंद्र सिंह/सूरत

Surat Ring Road Accident CCTV: गुजरात के सूरत में रविवार सुबह एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। यह सब रफ्तार के चक्कर में हुआ है। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह वह एक कार लेफ्ट साइड से निकलकर आगे दौड़ रही गाड़ी को राइट साइड से ओवरटेक करने की जुगत में रोड की सेफ्टी वाल पर जा गिरा। गनीमत रही कि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था, नहीं तो कुछ भी हो सकता था। इस वीडियो को देखकर आप कहने से रुक नहीं पाएंगे कि हेलमेट पहनना बहुत ही जरूरी है।

---विज्ञापन---

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह किसी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग का हिस्सा लग रहा है और है भी एकदम ताजा-तरीन। इसमें 8 अक्टूबर 2023 की तारीख और वक्त सब लिखा है। News 24 हिंदी ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह रविवार को गुजरात के सूरत में घटी एक घटना का है। घटना सुबह 9:56 बजे महानगर के रिंग रोड ब्रिज पर घटी है।

यह भी पढ़ें: सिक्किम में बाढ़ के बाद तबाही में अब तक 27 लोगों की मौत, 2413 बचाए गए; हेल्पलाइन जारी

---विज्ञापन---

<

>

यह भी पढ़ें: आग दुर्घटना में 14 लोगों की मौत के बाद डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार का बयान, कर्नाटक सरकार लाएगी एक्शन प्लान

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां से गुजर रहा एक बाइक सवार खासी जल्दबाजी में है। वह एक कार के लेफ्ट साइड से ओवरटेक करके आगे बढ़ता है और तभी एक तीखे मोड़ पर पहुंच जाता है, लेकिन दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने से पहले ही हादसे का शिकार हो जाता है। उसकी बाइक रोड ब्रिज की सेफ्टी वाल से टकरा जाती है और वह उछलकर सेफ्टी वाल पर जा गिरता है। इसके अगले ही पल वह संभलता भी नजर आता है, लेकिन तब तक उसके नीचे से निकली महंगी बाइक काफी आगे जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें: अगली बार हेलमेट पहनने से पहले अच्छी तरह कर लें चेक, कहीं कोबरा तो नहीं..!

यहां गनीमत इस बात की रही कि एक तो हेलमेट पहने होने की वजह से उसकी खुद की जान जाते-जाते बच गई, वहीं रोड पर दूसरे वाहन भी हादसे का शिकार नहीं हुए। अब यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। नेटिजंस इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं नहीं, आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी कहेंगे-हेलमेट पहनना जरूरी है जनाब।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 08, 2023 09:53 PM
संबंधित खबरें