---विज्ञापन---

गुजरात

विदेशी शराब की करीब 20 हजार बोतलों पर चला बुलडोजर, राजकोट में एक्शन

गुजरात के राजकोट जिले की कई तालुकाओं में पुलिस ने विदेशी शराब की बोतलों को नष्ट किया। पुलिस ने चारों तालुकाओं में कार्रवाई कर विदेशी शराब जब्त की।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 1, 2025 11:42
rajkot news
rajkot news

गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी, उपलेटा, जामकंडोरणा और भायावदर तालुकाओं में पुलिस ने विदेशी शराब की बोटलों को नष्ट किया। पुलिस ने चारों तालुकाओं में कार्रवाई कर विदेशी शराब जब्त की थी, जिसे अब नष्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

नष्ट की गई विदेशी शराब की बोटलों की कुल संख्या 18,492 है, जिसकी कीमत लगभग 81,24,620 रुपये है। कार्रवाई के दौरान धोराजी, उपलेटा, जामकंडोरणा और भायावदर तालुकाओं के पुलिस अधिकारी, मामलतदार, प्रांत कार्यालय के अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल थे।

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

वहीं, अहमदाबाद में चंदोला झील के आसपास सालों से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। अब हजारों अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों को वहां से निकाल दिया गया है। तीसरे दिन भी तोड़फोड़ जारी रही। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रशासन द्वारा चंदोला झील के चारों ओर दीवार बनाई जाएगी। इसके लिए सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया गया है।

चंदोला झील क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए चल रहे कार्य के दौरान नगर निगम के संपदा विभाग ने झील के चारों ओर कंक्रीट की दीवार बनाने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। ताकि झील क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को दोबारा प्रवेश करने से रोका जा सके। ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के बाद नगर निगम के इंजीनियरों और संपदा विभाग के अधिकारियों ने एक निजी एजेंसी के कर्मचारियों के साथ मिलकर चंदोला झील स्थल पर झील के चारों ओर कंक्रीट की दीवार बनाने के लिए क्षेत्र की माप और नक्शे का काम शुरू किया।

ये भी पढ़ें- Amul ने क्यों महंगा किया दूध? गुजरात की कंपनी ने खुद बताई कीमत बढ़ाने की वजह

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 01, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें