Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Praised Gujarat: गुजरात के सूरत में बीते दिन गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल समेत मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ‘कर्मभूमि थी जन्मभूमि’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां इन सभी नेताओं ने एक साथ अपने-अपने राज्यों के लिए जल संचयन अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा इन्होंने राज्यों में जल भंडारण का विस्तार करने पर भी मंथन किया है। इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुजरात के विकास मॉडल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुजरात से शुरू होने वाली विकास पहल पूरे देश के लिए प्रेरणा बनती है।
जल संचय – जन भागीदारी – जन आंदोलन
---विज्ञापन---आज माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @CRPaatil जी की गौरवपूर्ण उपस्थिति में गुजरात के सूरत शहर में आयोजित “जल संचय – जन भागीदारी से जन आंदोलन” कार्यक्रम में सहभागिता की और उपस्थित जनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर जल जीवन मिशन एवं “पूर्वी… pic.twitter.com/JjtaJ3YMzO
---विज्ञापन---— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 13, 2024
देश के लिए प्रेरणा है गुजरात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करते हुए कहा कि जो काम गुजरात से शुरू होता है वह पूरे देश में फैलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पानी की समस्या से घिरा राज्य है। राजस्थान के जालौर और बाड़मेर जिलों में पानी की समस्या को जानते हुए भी उन्हें नर्मदा का पानी उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया गया। गुजरात से शुरू होने वाली विकास की हर पहल पूरे देश के लिए प्रेरणा बनती है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में अब नहीं चलेगी बिल्डर की मनमानी! सरकार ले सकती है ये फैसला
जनभागीदारी का महाअभियान
बता दें कि 2003 तक गुजरात ने राजस्थान को नर्मदा जल देकर पड़ोसी धर्म निभाया। यह कहते हुए कि यह महाअभियान आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। राजस्थान के लोगों ने सूरत को कर्मभूमि बनाकर जल संचयन और जनभागीदारी का महाअभियान शुरू किया है। इसके लिए उन्होंने सौना का आभार व्यक्त किया। राजस्थान के गांवों में वर्षा जल संचयन से पानी का अपार संग्रहण होगा। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में देश आगे बढ़ रहा है।